जम्मु-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले का विरोध भारत के साथ-साथ अमेरिका में भी देखने को मिल रहा हैं। अमेरिका मे रह रहे भारतीय समुदाय के लोगो भी इस आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस हमले में सीआरपीएप के 40 जवान शहीद हो गए थे। जिसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
अमेरिका के न्यू जर्सी से लेकर न्यूयॉर्क और शिकागो में इस हमले के खिलाफ भारतीय मूल के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. यहां पाकिस्तानी दूतावास के बाहर भारतीय मूल के लोग जमा हुए और उन्होंने इस कायराना हरकत के लिए आतंक के पनाहगार मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।
#WATCH Members of Indian community protested outside the Pakistan consulate in New York,US on 22 February, against #PulwamaTerrorAttack. pic.twitter.com/sXJCDA6jXF
— ANI (@ANI) February 23, 2019
इसके साथ ही अमेरिका के कई शहरों में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और पीड़ीत परिवारों के लिए संवेदना जताई। पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा अमेरिका समेत दुनिया के कई बड़े मुल्कों ने की है। विरोध कर रहे लोगो के हाथो में पाकिस्तान विरोध पोस्टर थे, जिनमें पाकिस्तान को आतंक का देश बताया गया है।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
यह भी देखें
https://www.youtube.com/watch?v=w43Gc5eYOZk