Breaking News
Home / ताजा खबर / राजद बंटा , लालू – राबड़ी मोर्चा के साथ तेजप्रताप उतरे मैदान में

राजद बंटा , लालू – राबड़ी मोर्चा के साथ तेजप्रताप उतरे मैदान में

सेन्ट्रल डेस्क रूपक J – बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ आया जब तेजप्रताप ने अपने ही पार्टी और परिवार के खिलाफ जंग का एलान कर दिया।
दरअसल, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने  “सारण लोकसभा सीट”  को लेकर विवाद खड़ा कर दिया. विवाद इतना बढ़ गया की राजद आज दो गुटों में बंट चूका है.

 

जहाँ लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने नई पार्टी लालू – राबड़ी मोर्चा’ का एलान कर दिया है। इसी के साथ तेजप्रताप यादव ने “लोकसभा सीट सारण”  पर खुद चुनाव लड़ने की बात कही है।

आपको बता दे की राजद में सारण सीट को लेकर काफी उठा-पटक चल रहा था जहां तेजप्रताप  सारण लोकसभा सीट” पर पूर्व बिहार की मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को खड़ा करना चाहते थे वहीँ राजद पार्टी ने तेजप्रताप के ससुर यानि चन्द्रिका राय को चुनावी मैदान में उतारने का फ़ैसला किया जिसको लेकर तेजप्रताप नाराज़ चल रहे थे. जहाँ उनका कहना था की सारण लोकसभा लालू जी की पुश्तैनी सीट रही है वहां से माताजी चुनाव लड़े अन्यथा हम खुद लड़ेंगे और जीतेंगे भी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई यानि तेजस्वी यादव के तरफ इशारा करते हुए कहा की हमने तेजस्वी से भी बात किया लेकिन क्या कभी कृष्ण की बात अर्जुन टालता है,नहीं ना ? लेकिन मेरे भाई ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया।

About News10India

Check Also

मोदी सरकार का नारा लगाने वाली मुस्लिम महिला के साथ मारपीट मामले में केस दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर भाजपा का …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com