वरुण ठाकुर – नाग मन्दिर निकट स्तिथ मिश्रा टोला में प्रगति मैथेमेटिक्स में पढ़ने वाले कई छात्रों ने आई आई टी मैन्स की परीक्षा में सफलता पाई है । इस संस्थान से सुभाष को गणित में 96 परसेंटाइल है और कुल 92 परसेंटाइल मिला है। कोमल कुमारी(80.27 परसेंटाइल) गणित में उसे 92.46 परसेंटाइल मिला है । रॉबिन्स (90.54 परसेंटाइल), शिवानी(89 परसेंटाइल), कृष्णा कुंवर (83 परसेंटाइल), अरबाब (82.5 परसेंटाइल), आनंद मोहन (82.25 परसेंटाइल), राजेश कुमार(81.72 परसेंटाइल) पाया। प्रगति के निदेशक एनाइटियन ई. अशोक कुमार यादव ने सफल छात्रों को बधाई दी।
साथ ही निदेशक ने कहा कि संस्थान इस वर्ष भी जेईई मैन्स के साथ साथ बोर्ड की परीक्षा में भी दरभंगा से गणित में सर्वाधिक अंक दिए है। संस्थान की कोमल कुमारी ने इसी वर्ष 12वी की परीक्षा में गणित में 99 अंक लाया है, जो कि गणित में बिहार बोर्ड का उच्चतम अंक है।
संस्थान में नियमित रूप से आई आई टी मैन्स एवम बोर्ड परीक्षा के लिए टेस्ट लिया जाता है और आई आई टी के लिए अलग से स्टडी मैटेरियल तैयार कर के बच्चों से बनवाया जाता है, जो कि बच्चों के लिए बहुत उपयोगी है।