पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना के बाद पूरे देश भर में डॉक्टरों ने हड़ताल कर दिया है। लेकिन, वही एक बड़ी खबर है बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अबेश मुखर्जी के तरफ से आ रही है। जिन्होंने डॉक्टरों के हड़ताल के बीच शामिल हो कर विरोध जताया।
फिलहाल , अबेश बनर्जी भी केपीसी मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई कर रहे हैं। जूनियर चिकित्सकों का यह विरोध ममता बनर्जी सरकार के रवैये को लेकर चल रहा है। ऐसे में उनके भतीजे के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर चर्चा लाजिमी है। अबेश बनर्जी ने केपीसी मेडिकल कॉलेज से एनआरएस मेडिकल कॉलेज तक विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया।
आपको बता दें कि सोमवार को इलाज के दौरान नील रतन सिरकार मेडिकल कॉलेज में 75 साल के एक मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने दो जूनियर डॉक्टरों को जमकर पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद जूनियर चिकित्सक भड़क उठे।
उन्होंने अगले दिन मंगलवार को हड़ताल पर जाकर स्वास्थ्य सेवाओं को ठप कर दिया। बात तो तब बढ़ गई जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों को अल्टीमेटम देते हुए अगले 4 घंटे में अस्पताल जॉइन करने को कहा।लेकिन डॉक्टरों ने मना कर दिया। अब पुरे देश भर के डाक्टरों ने हड़ताल कर दिया है।