Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / उत्तराखंड में बादल फटने से मची तबाही , चारो तरफ भरा पानी मां बेटी समेत तीन लोग लापता।

उत्तराखंड में बादल फटने से मची तबाही , चारो तरफ भरा पानी मां बेटी समेत तीन लोग लापता।

उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में कल रात से अनेक स्थानों पर बादल फटने से बारिश ने मचाई भयानक तबाही। पानी के तेज बहाव के साथ बीती रात मां-बेटी सहित तीन व्यक्ति लापता हो गए, साथ ही दर्जनों मकान दुकान खेत और फसल को हुआ भारी नुक्सान बड़ी सख्या में मवेशी भी पानी में बह गये। ये घटना चमोली जिलेे के फल्दिया गांव की है।

Image result for गढ़वाल क्षेत्र में कल रात से अनेक स्थानों पर बादल फटने तथा भारी बारिशimagess

 


जिला प्रशासन ने अपनी टीम को फौरन उस स्थान पर बचाव कार्य के लिये भेज दिया पर अफ़सोस मां और बेटी को अभी तक खोजा नहीं जा सका। आपदा को गंभीरता से लेते हुए जिले के राज्य प्रतिवादन बल एसडीआरएफ पुलिस वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच गये है। फिलहाल मौजूदा बाढ़ से खराब हालात को देखते हुए दर्जन परिवार को स्कूल की इमारतो में स्थानांतरित किया गया है। टिहरी जिले में बादल फटने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारी बारिश से जिला क्षेत्र गावों में चारो तरफ पानी पानी भर गया है। पुलिस ने बताया कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य पहुंचाने के लिए टीम भेज दी गयी है। वंहा राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित लोगो को संयम बनाये रखने को कहा। साथ ही उम्मीद दिलाई बाढ़ आपदा मुश्किल के हालात से निपटने के लिए सरकार के हर राहत मुहैया कराने के लिए  तैयार  है।

WRITTEN BY- RSHU TOMAR


About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com