आज शाम करीब 5:10 के आसपास सूरत के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में भीषण आग लग गई। वहां पर 40 से अधिक छात्र मौजूद थे जो अंदर आराम से बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। अचानक छात्रों ने ऊपर की तरफ आग की लपेटे को देखा जिसके बाद हलचल मच गयी। सूत्रों के हवाले से पता चला कि पांच आदमी की मारे जाने की आशंका है।
आपको बता दें कि सूरत के एक कोचिंग सेंटर के चौथे मंज़िले पर छात्र आराम से बैठकर पढाई कर थे तभी कुछ छात्रों ने ऊपर के तरफ आग की लपेटे को देख छात्र चीखने चिल्लाने लगे जिसके बाद छात्रों के बीच अफरातफरी मच गयी। छात्र अपनी जान बचने के लिए चौथी मंज़िला से कूदने लगे। इसी दौरान कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर 18 फायर बिग्रेड गाड़ियां पहुंच चूका है और आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अभी तक तक आग का सही कारण पता नहीं चल सका ।