Breaking News
Home / ताजा खबर / सलमान की फिल्म ‘भारत’ का टीजर रिलीज, मर्चेंट नेवी ऑफिसर के लुक में आएंगे नज़र

सलमान की फिल्म ‘भारत’ का टीजर रिलीज, मर्चेंट नेवी ऑफिसर के लुक में आएंगे नज़र

सलमान की फिल्म भारत का टीजर रिलिज हो चुका है। टीजर की शुरआत काफी धामाकेदार हुई है। टीजर के शुरुआत में ही सलमान की दमदार एंट्री हुई है। सलमान ने शुरुआत में ही अपनी भारी भरकम आवाज के साथ भारत को और खुद का परिचय देते हुए नजर आए है। टीजर आगे बढ़ता है और फिर सलमान मर्चेंट नेवी ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे हैं। और इस टीजर वीडियो से एक बात साफ होती है फिल्म में सलमान खान का नाम भारत है।

टीजर की शुरुआत भारत-पाकिस्तान के बंटवारे वाले सीन से हो रही है। फिल्म में सलमान खान का नाम भारत ही है। टीजर में आप देखेंगे कि सलमान अपने नाम के पीछे सरनेम ना लगाने की एक बढ़िया वजह बताते हैं। 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म का टीजर रिलीज करना सलमान के लिए एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है।


टीजर में सलमान खान  सिंगल लाइनर डायलॉग में कहते हैं, ”अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरा सरनेम क्या है, जाति क्या है, धर्म क्या है… और मैं उनसे मुस्कुरा कर कहता हूं कि इस देश के नाम पर मेरे बाबूजी ने मेरा नाम भारत रखा। अब इतने बड़े नाम के आगे जाति, धर्म, सरनेम लगाकर न तो अपना न ही, इस देश का मान कम कर सकता हूं।” इस डायलॉग के बाद सलमान खान बाइक लेकर स्टंट करते हुए आग के घेरे में से बाहर निकलते हैं और 3-4 सेकेंड में उनके अलग-अलग लुक को दिखला देते हैं। यानी फिल्म में सलमान खान के कई रंग देखने को मिलेंगे।

फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ लीड रोल में हैं। लेकिन टीजर में आप कटरीना को नहीं देखेंगे. बल्कि सलमान को ही कभी नेवी की यूनिफॉर्म तो कभी सर्कस में मौत के कुएं में मोटर साइकिल चलाते देखेंगे। कुल मिलाकर ये टीजर एंटरटेनमेंट का फुल डोज है और वादा करता है कि फिल्म भी अच्छी होगी। अली अब्बास जाफर के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com