Breaking News
Home / ताजा खबर / भागलपुर में मां की गोली मारकर बेटे ने की हत्या

भागलपुर में मां की गोली मारकर बेटे ने की हत्या

बिहार में भागलपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है,बताया जा रहा है कि मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के कंझिया गांव में स्थित उत्तरवारी टोला में रात करीब 11बजे एक बेटे ने अपनी मां को गोली मार दी।जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई है।यह मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है।वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।मामले में मृतिका की पहचान वृद्ध नागो देवी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

नंदलाल ने अपनी मां की गोली मारकर की हत्या

इस मामले में बताया जा रहा है कि महिला के तीन बेटे हैं।जिसमे से बड़ा बेटा नंदलाल मण्डल मां के साथ हर दिन गाली गलौज और मारपीट करता था। नंदलाल ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी है।वहीं दो अन्य बेटों में से एक दिल्ली में रहता है और एक मानसिक रूप से विक्षिप्त है।जानकारी के मुताबिक नंदलाल मानसिक रूप से विक्षिप्त भाई की जमीन अपने नाम पर करने के लिए मां पर दबाव बनाता रहता था,लेकिन मां इसके लिए तैयार नहीं हो रही थी।

मां के पेट मे बेटे ने मारी गोली

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले बायपास स्थित एक जमीन की बिक्री स्वजनों की सहमति से की गई थी।जिसके बाद मां ने मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटे के हिस्से को रुपया अपने पास रखा था।उसी पैसे की लालच में बड़े बेटे ने नशे की हालत में अपनी मां के पेट मे गोली मारकर हत्या कर दी है।इस दौरान घटनास्थल पर मृतिका के कोई करीबी रिश्तेदार भी वहां नहीं मिले।।इस मामले में मधुसूदनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।मंगलवार सुबह घटना में विशेष जांच की जाएगी।फिलहाल शव के पास कोई स्वजन नहीं मिले हैं।आपको बता दें कि सोमवार को देर रात 11 बजे करीब आस पड़ोस के लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी और वहां पर आसपास के लगभग के घरों में ताला लगा हुआ है।वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।पुलिस को कुछ भी वह लोग बताने को तैयार नहीं हैं।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com