news desk
गुरुबार को सेलेक्शन कमिटी की बैठक सम्पन हुए जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआईं में हो रही थी जिसमे आलोक वर्मा को केंद्रीय जांच एजेंसी CBI निदेशक पद से हटा दिया गया.
तथा उनको फायर सर्विसेज एंड होम गार्ड का डायरेक्टर जेनरल बना दिया गया. यह फैसला गुरवार को हुए बैठक में लिया गया जिसमे प्रधानमंत्री के अलावा लोकसभा में बिपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सुप्रीम कोर्ट के बरिष्ट जस्टिस एके सिकरी शामिल थे.
यह बैठक प्रधानमंत्री के आवास पर करीब दो घंटे तक चली.
जिसमे यह सभी गण नाखुश दिखे और कुछ आपत्ति भी जताई !
इस से पहले मंगलबार को सुप्रीम कोर्ट ने आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद पर बहाल कर दिया था.
अधिकारियो ने बताया की इस मुद्दे पर समिति की इस सप्ताह में तीसरी बैठक हुए लेकिन बुधबार का नतीजा बेनतीजा रही थी.
आपको दे की आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने एक दूसरे पर भर्ष्टाचार्य के आरोप लगाए थे. जिसके बाद जबरन उनको छूटी पे भेज दिया गया था. आलोक वर्मा की अनुपस्तिथि में सीबीआई निदेशक कार्यभार एम. नागेशवर राव के हाथों में सौपा गया। लेकिन मंगलवार की बैठक में आलोक वर्मा को पुनः सीबीआई निदेशक की कमान सौप दी गयी ! अब आलोक वर्मा फायर सर्विसेज एंड होम गार्ड का डायरेक्टर जेनरल के पद पर कार्यरत होंगे !