Breaking News
Home / ताजा खबर / सुपरफास्ट एक्सप्रेस का एक बड़ा हादसा टला

सुपरफास्ट एक्सप्रेस का एक बड़ा हादसा टला

दिल्ली हावड़ा ट्रैक कि आप लाइन पर शनिवार की दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। अजीमाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को पटरी पर आते देख एक युवक ने अपनी बाइक वही छोड़ी और वहां से भाग निकला जिसकी वजह से ट्रेन के इंजन में बाइक घुस गई और वह दो हिस्सों में बट गई। बता दें कि इस दुर्घटना के दौरान ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका इससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह से ही हो रही बारिश की वजह से मैनपुरी रेलवे क्रॉसिंग के अंडर पास में काफी जलभराव हो गया था जिस वजह से दोपहर करीब 12:30 बजे एक बाइक सवार अंडरपास के रेल के ऊपर से रेलवे लाइन क्रॉस करने लगा जिस दौरान पटना से अहमदाबाद जा रही नॉनस्टॉप अजीमाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आप लाइन पर आ गई। इसे देखकर युवक घबरा गया और अपनी बाइक को ही छोड़ कर वहां से भाग गया।

बता दें कि जब तक ट्रेन ड्राइवर इमरजेंसी ब्रेक दबाकर गाड़ी को रोकता तब तक ट्रेन का इंजन बाइक से टकरा गया और बाइक 2 हिस्सों में बंट गई। इस घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक पूरणमल मीणा व आरपीएफ प्रभारी एसआई सत्यदेव यादव कॉन्स्टेबल विजेंद्र कुमार और दिनेश कुमार सभी घटनास्थल पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

आरपीएफ ने बाइक के कुछ हिस्से अपने कब्जे में लिए और चले गए। बाइक पर नंबर प्लेट ना होने की वजह से अभी तक बाइक के मालिक का पता नहीं लगाया जा सका है।

स्टेशन अधीक्षक के मुताबिक घटना शनिवार दोपहर 12:45 बजे हुई। हादसे की वजह से ट्रेन करीब 30 मिनट तक रुकी रही। इस दौरान अप लाइन पर जाने वाली दो मालगाड़ियों का संचालन भी प्रभावित हुआ। बताया जा रहा है कि इंजन की जांच के बाद ट्रेन को दोपहर 1:15 पर उसे रवाना कर दिया गया। आरपीएफ प्रभारी का कहना है कि मामले में बाइक स्वामी का पता करके मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

News 10 India

News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से


WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।

About news

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com