Breaking News
Home / ताजा खबर / सीरियल ‘मधुबाला’ के एक्टर गुंजन उतरेजा ने गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, इस वजह से टूटी थी पहली शादी

सीरियल ‘मधुबाला’ के एक्टर गुंजन उतरेजा ने गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, इस वजह से टूटी थी पहली शादी

सेंट्रल डेस्क प्राची जैन: टीवी सीरियल ‘मधुबाला’ से मशहूर होने वाले एक्टर गुंजन उतरेजा ने शादी कर ली है। गुंजन ने अपनी गर्लफ्रेंड दीपिका संग एक निजी समारोह में सात फेरे लिए। शादी में गुंजन के करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए। गुंजन की शादी 20 नवंबर को हुई। शादी में टीवी की बड़ी हस्तियां सुमेर पसरीचा, मनीष पॉल, अपारशक्ति खुराना, आकृति कक्कड़ और हर्षदीप कौर नजर आए ।

मनीष पॉल, अपारशक्ति और सुमेर पसरीचा संगीत और बारात में मस्ती करते दिखे। दूल्हे गुंजन ने भी बारात में दोस्तों के साथ डांस किया । अपनी शादी में गुंजन ने नीले रंग की शेरवानी पहनी । वहीं दीपिका पिंक लहंगा-चोली में खूबसूरत दिख रही थीं । शादी के बाद हुए समारोह में गुंजन होस्ट भी बने ।


 

रिसेप्शन में आकृति कक्कड़ ने ‘इतनी सी हंसी…’ गाना गाया । बता दें कि ये गुंजन की दूसरी शादी है । गुंजन ने इससे पहले साल 2007 में पल्लवी से शादी की थी । लेकिन 7 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था ।

पल्लवी ने गुंजन पर आरोप लगाते हुए पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी । वहीं गुंजन ने ऐसी खबर छापने वाले पोर्टल को जमकर लताड़ा था । गुंजन का कहना था, ‘ये हमारा निजी मामला है और मैं नहीं चाहता लोग इसके बारे में जानकर इसे और गंदा करें ।’


 

‘मैं किसी के चरित्र के बारे में कुछ नहीं कहूंगा । अपनी बात साबित करने के लिए मेरे पास सबूत हैं । इसलिए अब कोर्ट ही फैसला करेगा ।’ अब गुंजन ने दीपिका के साथ शादी कर ली है । दीपिका को वो लंबे समय से डेट कर रहे थे ।

https://www.youtube.com/watch?v=ahTBVxr5gsQ&t=21s

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com