कहते है किसी जगह का उसका बेहतरीन आकर्षण उस जगह को खास ही नहीं बनाता बल्कि दुनियाभर में पर्यटन उद्योग भी बढ़ाता हैं। माना जाता है इसी वजह से बिभिन्न देशो में आए पर्यटकों को लुभाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर लग्जरी सुविधाएं बढ़ाई जाती है। इस मामले में पहले स्थान पर सिंगापूर का चांगी हवाई अड्डा लग्जरी सुविधाओं के मामले में सातवीं बार दुनिया का पहला हवाई अड्डा बना है। वहीं भारत के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने 59वा स्थान हासिल किया है।
चलिए आपको सिंगापूर के इस चांगी हवाई अड्डे के बारे में कुछ खास बात बताते है आखिर इसे क्यों पसंद किया जाता है।
दरअसल चांगी हवाई अड्डा विमानों की आवाजाही से अधिक यंहा की सुविधाओं के लिए जाना जाता है।
यंहा एक हाई डेफिनिशन वाला मूवी थियेटर है। यह थियेटर यात्रियों के लिए मुफ्त उपलब्ध है। वहीं टर्मिनल एक पर रूफटॉप पूल है। जिसके लिए 13 डॉलर की कीमत चुकानी पड़ती है।
इसके साथ ही यहां बार, शॉवर और जकूजी की सुविधाएं भी हैं। हवाईअड्डे के टर्मिनल दो के एक पूरे हिस्से में सूरजमुखी फूलों का गार्डन है। टर्मिनल तीन पर एक खूबसूरत बटरफ्लाई गार्डन है जहां एक हजार से अधिक तितलियों की प्रजातियां देखने को मिलेंगी। पर्यटकों को सबसे पसंद यहां की साफ-सफाई और स्टाफ की योग्यता आती है। इस हवाई अड्डे की लग्जरी सुविधाएं और लुभावना आकर्षण इसे बेहद खास बनाता है।
https://youtu.be/41XUCuMlKO0
WRITTEN BY- RISHU TOMAR