Breaking News
Home / ताजा खबर / आखिर क्यों सिंगापुर का ‘चांगी एयरपोर्ट’ है दुनियाभर के पर्यटकों की पहली पसंद…

आखिर क्यों सिंगापुर का ‘चांगी एयरपोर्ट’ है दुनियाभर के पर्यटकों की पहली पसंद…

कहते है किसी जगह का उसका बेहतरीन आकर्षण उस जगह को खास ही नहीं बनाता बल्कि दुनियाभर में पर्यटन उद्योग भी बढ़ाता हैं। माना जाता है इसी वजह से बिभिन्न देशो में आए पर्यटकों को लुभाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर लग्जरी सुविधाएं बढ़ाई जाती है। इस मामले में पहले स्थान पर सिंगापूर का चांगी हवाई अड्डा लग्जरी सुविधाओं के मामले में सातवीं बार दुनिया का पहला हवाई अड्डा बना है। वहीं भारत के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने 59वा स्थान हासिल किया है।

चांगी हवाईअड्डा


चलिए आपको सिंगापूर के इस चांगी हवाई अड्डे के बारे में कुछ खास बात बताते है आखिर इसे क्यों पसंद किया जाता है।

दरअसल चांगी हवाई अड्डा विमानों की आवाजाही से अधिक यंहा की सुविधाओं के लिए जाना जाता है।

चांगी हवाईअड्डा

 

यंहा एक हाई डेफिनिशन वाला मूवी थियेटर है। यह थियेटर यात्रियों के लिए मुफ्त उपलब्ध है। वहीं टर्मिनल एक पर रूफटॉप पूल है। जिसके लिए 13 डॉलर की कीमत चुकानी पड़ती है।

Image result for सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट BEST IMAGES


इसके साथ ही यहां बार, शॉवर और जकूजी की सुविधाएं भी हैं। हवाईअड्डे के टर्मिनल दो के एक पूरे हिस्से में सूरजमुखी फूलों का गार्डन है। टर्मिनल तीन पर एक खूबसूरत बटरफ्लाई गार्डन है जहां एक हजार से अधिक तितलियों की प्रजातियां देखने को मिलेंगी। पर्यटकों को सबसे पसंद यहां की साफ-सफाई और स्टाफ की योग्यता आती है। इस हवाई अड्डे की लग्जरी सुविधाएं और लुभावना आकर्षण इसे बेहद खास बनाता है।

https://youtu.be/41XUCuMlKO0

WRITTEN BY- RISHU TOMAR 


About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com