Breaking News
Home / मनोरंजन / आखिर क्यों विद्या बालन ने लिया फिल्म निर्माता बनने का फैसला जानिए ?

आखिर क्यों विद्या बालन ने लिया फिल्म निर्माता बनने का फैसला जानिए ?

यदि हम विद्या बालन की बात करे तो वह एक बहुत ही उम्दा  कलाकार और अभिनेत्री है। उन्होंने अपनी कलाकारी में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी है, वह बहुत मेहनती है।अगर हम उनके निजी व्यव्हार के बारे में बात करे तो शब्द कम पड़ जाते है। वाकई में विद्या एक अच्छी अभिनेत्री के साथ साथ एक बहुत ही अच्छी महिला और समाज सेविका भी है।

बता दें की विद्या ने बहुत सी मूवी में काम किया है, जैसे भूल भुलैया, हे बेबी, डर्टी पिक्चर, जूनीयर एनटीआर, हमारी अधूरी कहानी, जैसी बहुत सी फिल्मों में काम किया है और अपनी अदाकारी को बखूबी निभाया है। लेकिन उसके बावजूद भी वह ज़्यादा सफल नहीं हो पायी। उनकी मूवीज बॉक्स ऑफिस और परदे पर इतनी हिट नहीं हुई। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और वह अब शार्ट मूवीज की निर्माता बनने के बारे में सोच रही है।

बता दे की उनकी पहली शार्ट मूवी ‘नटखट’ बस जल्द ही आने वाली है। इसके साथ ही विद्या बालन अब अक्षय कुमार की मूवी मंगल मिशन में भी नज़र आएंगी। आशा करते है की विद्या की ये शार्ट मूवी नटखट काफी हिट होगी ।

 

https://www.youtube.com/watch?v=iXxCv4H5u0g&t=16s

Editor by- Rohini Jha

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com