राज्यसभा में कृषि बिल पास हो गया है…भारी हंगामे के बीच कृषि से संबंधित बिल ध्वनिमत से पास हो गया है…बिल के पास होने के बाद जहां एक तरफ सरकार राहत महसूस कर रही है वहीं विपक्षी खेमे में खलबली है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि- इन दोनों विधेयकों के पारित होने में न केवल भारत की खाद्य सुरक्षा मजबूत होगी बल्कि किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में भी यह एक बड़ा प्रभावी कदम सिद्ध होगा | इस अभूतपूर्व कृषि सुधार के लिए मै प्रधानमंत्रीजी का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए कृषिमंत्रीजी को धन्यवाद देता हूं |
बड़े ही हर्ष का विषय है कि राज्यसभा में पारित होने के बाद कृषि क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने में सक्षम दो विधेयकों, किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक और किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा समझौता विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गई है।
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) September 20, 2020
वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बिल पास होने के बाद विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों से किसानों के साथ हो रही नाइंसाफी अब खत्म होगी।
Opposition parties are anti-farmers. Instead of being part of the process, they tried to obstruct the liberation of farmers. BJP condemns their act: BJP President JP Nadda #AgricultureBills https://t.co/2z6jzfAA5H
— ANI (@ANI) September 20, 2020
दरअसल बिल पास होने से पहले कृषि बिल के विरोध में आज सदन से लेकर सड़क तक हंगामा हुआ….सदन में जहां विपक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया…तो वहीं पंजाब और हरियाणा में सडकों पर किसानों ने जमकर हंगामा किया…विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी…
https://youtu.be/K5DMG3K3hvY
राज्यसभा में बिल पर चर्चा के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जवाब दिया…नरेंद्र सिंह तोमर के जवाब देने के दौरान विपक्ष के सांसदों ने जोरदार हंगामा किया. TMC सांसद डेरेक ओ’ ब्रायन और सदन के अन्य सदस्यों ने कृषि बिलों पर चर्चा के दौरान वेल में प्रवेश कर गए…डेरेक ओ’ ब्रायन ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश को सदन की रुल बुक दिखाई….डेरेक ओ ब्रायन और तृणमूल कांग्रेस के बाकी सांसदों ने आसन के पास जाकर रूल बुक दिखाने की कोशिश की और उसको फाड़ा..माइक को भी तोड़ दिया।