Breaking News
Home / ताजा खबर / भारी हंगामे के बीच राज्यसभा से भी पास हुआ कृषि बिल

भारी हंगामे के बीच राज्यसभा से भी पास हुआ कृषि बिल

 

राज्यसभा में कृषि बिल पास हो गया है…भारी हंगामे के बीच कृषि से संबंधित बिल ध्वनिमत से पास हो गया है…बिल के पास होने के बाद जहां एक तरफ सरकार राहत महसूस कर रही है वहीं विपक्षी खेमे में खलबली है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि- इन दोनों विधेयकों के पारित होने में न केवल भारत की खाद्य सुरक्षा मजबूत होगी बल्कि किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में भी यह एक बड़ा प्रभावी कदम सिद्ध होगा | इस अभूतपूर्व कृषि सुधार के लिए मै प्रधानमंत्रीजी का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए कृषिमंत्रीजी को धन्यवाद देता हूं |

वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बिल पास होने के बाद विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों से किसानों के साथ हो रही नाइंसाफी अब खत्म होगी।

दरअसल बिल पास होने से पहले कृषि बिल के विरोध में आज सदन से लेकर सड़क तक हंगामा हुआ….सदन में जहां विपक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया…तो वहीं पंजाब और हरियाणा में सडकों पर किसानों ने जमकर हंगामा किया…विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी…

https://youtu.be/K5DMG3K3hvY

राज्यसभा में बिल पर चर्चा के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जवाब दिया…नरेंद्र सिंह तोमर के जवाब देने के दौरान विपक्ष के सांसदों ने जोरदार हंगामा किया. TMC सांसद डेरेक ओ’ ब्रायन और सदन के अन्य सदस्यों ने कृषि बिलों पर चर्चा के दौरान वेल में प्रवेश कर गए…डेरेक ओ’ ब्रायन ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश को सदन की रुल बुक दिखाई….डेरेक ओ ब्रायन और तृणमूल कांग्रेस के बाकी सांसदों ने आसन के पास जाकर रूल बुक दिखाने की कोशिश की और उसको फाड़ा..माइक को भी तोड़ दिया।

About Sakhi Choudhary

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com