ओपन सिग्नल की ताजा रिपोर्ट में एयरटेल ने 4जी डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में जियो को पीछे छोड़ दिया है। ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2019 में एयरटेल की औसत डाउनलोडिंग स्पीड 9.6Mbps रही।
वहीं इस दौरान 7.9Mbps की स्पीड के साथ वोडाफोन दूसरे नंबर पर और 7.6Mbps की स्पीड के साथ आइडिया तीसरे नंबर पर रहा। इस बार जियो 6.7Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गया है। बता दें कि ट्राई ने पिछले महीनेरिलायंस जियो को सबसे तेज नेटवर्क करार दिया है।
4जी उपलब्धता की बात करें तो इस मामले में जियो सबसे आगे है। जियो की 4जी उपलब्धता 97.8 फीसदी है। वहीं एयरटेल की 4जी उपलब्धता 89.2 फीसदी, वोडाफोन की 76.9 फीसदी और आइडिया की 77.4 फीसदी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के 32 शहरों में जियो के 98 फीसदी ग्राहकों तक 4जी की पहुंच हो गई है। यह रिपोर्ट पिछले तीन महीने यानी 1 जून 2019 से लेकर अभी तक के आधार पर लिखी गई है। यह सर्वे देश के 42 शहरों में 76.77 लाख उपकरणों पर किया गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=bKhRiPGZf-Y&t=220s