Breaking News
Home / देश / NRC लागू हुई तो सबसे पहले UP से बाहर होंगे CM योगी: अखिलेश यादव

NRC लागू हुई तो सबसे पहले UP से बाहर होंगे CM योगी: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने NRC को लोगों के बीच डर फैलाने वाला बताया. साथ ही अखिलेश ने ये भी कहा कि अगर NRC लागू होता है तो योगी को ही सबसे पहले उत्तर प्रदेश छो़ड़कर जाना पड़ेगा. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने इस बात की ओर भी इशारा किया है कि शिवपाल यादव फिर से एसपी के साथ आ सकते हैं.

‘‘अगर एनआरसी लागू होता है तो उनको (योगी आदित्यनाथ) वापस जाना पड़ेगा. वो उत्तराखण्ड के मूल निवासी हैं. एनआरसी सिर्फ लोगों के बीच डर फैलाने का एक जरिया है पहले फूट डालो राज करो होता था अब ये डर की राजनीति हो गई है. हमने बांटने वाली ताकतों को निकाल फेंका है. अब हम लोगों को जागरुक करेंगे और ये लोग सरकार से बाहर हो जाएंगे.’’

 

 


 

जम्मू-कश्मीर के हालातों पर बात करते हुए अखिलेश ने कहा सवाल तो ये बनता है कि क्या बीमार लोगों को इलाज मिल रहा है और क्या बच्चे स्कूल जा पा रहे हैं.‘‘सरकार दावे करती है कि कश्मीर में हालात सामान्य है. अगर सामान्य है तो फिर इतनी पाबंदियां क्यों हैं? बीजेपी पाकिस्तान के नाम पर वोट पाना चाहती है लेकिन पाकिस्तान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही अपने एयरस्पेस में उड़ने नहीं दे रहा. चीन की तरफ से पाकिस्तान से ज्यादा खतरा है और इसलिए जरूरी है कि सीमाओं की सुरक्षा की जाए.’’

WRITTEN BY : HEETA RAINA

 

https://www.youtube.com/watch?v=Vf7CLy0kB5g

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com