Breaking News
Home / ताजा खबर / अमीषा पटेल के बिग बॉस की मालकिन बने पर सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

अमीषा पटेल के बिग बॉस की मालकिन बने पर सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

कलर रियलटी शो बिग बॉस 13 में मेकर्स ने दिलचस्प ट्विस्ट डालते हुए शो में नया कैरेक्टर मालकिन इंट्रोड्यूस किया गया है. रियलिटी शो में मालकिन बनी हैं गदर फेम एक्ट्रेस अमीषा पटेल. शुरुआती 2 दिनों में अमीषा पटेल ने बिग बॉस हाउस में आकर कंटेस्टेंट्स को टास्क दिए थे. इस दौरान घरवालों ने भी काफी मस्ती की. लेकिन कुछ लोगों को अमीषा पटेल का बार-बार बिग बॉस हाउस में आना रास नहीं आ रहा है.

सोशल मीडिया पर बिग बॉस में बनी मालकिन अमीषा पटेल को ट्रोल किया जा रहा है. कई सारे मीम्स भी बनाए जा रहे हैं. ट्रोलर्स अमीषा पटेल को बिग बॉस हाउस से बाहर देखना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने प्रोड्यूसर्स से अमीषा को बाहर करने की मांग तक की है. लोग अमीषा पटेल की ओवरएक्टिंग के खिलाफ हैं. ट्रोलर्स का मानना है कि अमीषा बिग बॉस हाउस में आकर डिस्टर्बेंस क्रिएट कर रही हैं. लोग अमीषा को इरिटेटिंग बता रहे हैं.


 

खबरों की माने तो ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा- बिग बॉस चाहते हैं अमीषा पटेल ओवर एक्टिंग ना करें . दूसरे शख्स ने लिखा- क्यों बिग बॉस अमीषा पटेल को पावर और फुटेज दे रहा है. अगर वे कंटेस्टेंट नहीं हैं तो क्यों बिग बॉस अमीषा पर समय और पैसा बर्बाद कर रहे हैं. लोग फनी मीम्स भी शेयर कर रहे हैं. एक पोस्ट में अमीषा के लिए लिखा है- ओ स्त्री कल आना.

https://twitter.com/ThatAshanti/status/1178991485435498496

written by – Pooja Kumari

https://www.youtube.com/watch?v=VZxWkNXPaeM

About News10India

Check Also

Madhya Pradesh में Tax फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, CM Mohan Yadav ने किया ऐलान !

Written By : Amisha Gupta मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com