असम में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी खासी तेज हो चुकी है। असम में इसी साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनावों की संभावना है। असम के दौर पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नलबाड़ी में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने ना सिर्फ कांग्रेस पर निशाना साधा बल्कि कई मुद्दों पर करारे तंज भी कसे। अमित शाह ने कहाकि असम में कांग्रेस और बदरुद्दीन अजमल घुसपैठियों के लिए सारे दरवाजे खोल देगी, क्योंकि ये उनका वोटबैंक है। घुसपैठ को सिर्फ बीजेपी की सरकार ही रोक सकती है।
अमित शाह ने कहा, जो सालों से यहां सत्ता में रहे मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं कि आपने असम की संस्कृति को बचाने लिए क्या किया? दरअसल वोट बटोरने के अलावा इन लोगों ने कुछ नहीं किया।
अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अंग्रेजों की नीति पर चलती रही है। कांग्रेस भी फूट डालो और राज करो की पॉलिसी पर काम करती है। कभी असमी-गैरअसमी, कभी आदिवासी-गैर आदिवासी, कभी बोडो-गैरबोडो। यहां लोगों को लड़ाते-लड़ाते साल तक असम को रक्त रंजित किया गया।
दरअसल असम में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनावों की संभावना है।वहीं आज के कार्यक्रम में अमित शाह ने गुवाहाटी में केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य सेवा योजना का शुभारंभ किया।