अमरोहा के हसनपुर से बुखार पीड़ित एक 19 वर्षीय युवती की मौत का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि उस इलाके में बुखार पीड़ितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इस बुखार से जूझते लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है जब एक हफ्ते से बुखार पीड़ित 19 वर्ष की युवती ने रात के 8:00 बजे घर पर ही अपनी अंतिम सांस ली। जवान बेटी की मौत से मां को इतना सदमा लगा कि 2 घंटे के भीतर ही वह भी इस दुनिया को छोड़ कर चली गई। ऐसा दर्दनाक हादसा जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। अचानक कुछ ही पलों में मां और बेटी दोनों की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।
यह भी पढ़ें: ड्रग्स माफिया ने धरा शिकारी का वेश भिखारियों पर कर रहे हैं टेस्टिंग।
गांव के किसान रघुनाथ की बेटी पूनम पिछले 1 हफ्ते से बुखार से पीड़ित थी जिस दौरान आसपास के क्लीनिक मेंउसका इलाज कराया जा रहा था। बीते मंगलवार रात उसने अपनी अंतिम सांस ली अपनी सबसे छोटी बेटी की मौत का सदमा मां को बर्दाश्त नहीं हुआ और 2 घंटे के भीतर पूनम की मां भी चल बसी। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में बुखार का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की गई है।
परिवार में अचानक हुए दो हादसों से सभी परिजनों का बुरा हाल है। कोई भी इस बात को मानने को तैयार ही नहीं है कि पूनम और उसकी मां अब नहीं रहे। सिर्फ परिवार में ही नहीं बल्कि आसपास के सभी घरों में मातम छाया हुआ है। क्योंकि केवल पूनम ही नहीं बल्कि और भी कई बच्चे बुखार से पीड़ित हैं और सही से इलाज ना मिलने की वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिसकी वजह से परिवार वालों के मन में एक डर बैठ गया है।