Breaking News
Home / ताजा खबर / चुनाव 2022 को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज

चुनाव 2022 को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज

आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा.

जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा -अखिलेश यादव और बाबा तय कर लें ओवैसी किसका एजेंट है।

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है ।

आपको बता दें कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे ।

सभा में विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोलते कहा कि एक तरफ समाजवादी पार्टी , कांग्रेस और बसपा उन्हें बीजेपी की बी टीम कहती है,तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी उन्हें समाजवादी का एजेंट बताती है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव एक जगह बैठकर यह तय कर लें कि ओवैसी किसकी बी टीम है।

इसके अलावा बीजेपी पर निशाना साधते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एक्सप्रेस-वे पर मोदी जी ने प्लेन इसलिए उतारा क्योंकि आम आदमी अब मोटरसाइकिल से नहीं चल सकता है।तेल का दाम इतना ज्यादा हो गया है कि सिर्फ मोदी जी ही है प्लेन से चल सकते हैं।आगे उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 6 महीने से 60 महीने के बीच पैदा होने वाले मासूम बच्चों में खून की कमी हो रही है ।

गौरतलब है कि जौनपुर में सदर विधानसभा के खेता सराय बाजार में असदुद्दीन ओवैसी ने शोषित वंचित समाज सम्मेलन में जनसभा को संबोधित करते हुए ये कहा कि डबल इंजन की सरकार महंगाई कम करने में नाकाम रही है।आगे कहा कि सीएए तथा एनआरसी के कानून को भी इसी तरह से वापस लिया जाएगा जैसे सरकार कृषि कानून के आगे घुटने टेक दी।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश का किसान रातभर सो नहीं पाता, क्योंकि फसल को जानवर चर जाता है।

यह भी पढ़ें: पंजाब के शिक्षा मंत्री ने केजरीवाल के खिलाफ खोला मोर्चा

उत्तर प्रदेश की सड़क इतनी खराब हैं कि हड्डी व फेफड़े खराब हो रहे हैं और कलेक्ट्रेट तक की सड़क खराब है। इसके अलावा बनारस से जौनपुर आ रहा था हमने खुद देखा है यहां पर कितना विकास हुआ है।इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने उन्होंने कहा कि मेरा नाम सुनते ही राहुल गांधी केरल चले जाते हैं।आपको बता दें कि ओवैसी के कार्यक्रम के दौरान जमकर भगदड़ मची थी।वहीं पुलिस प्रशासन ने उत्पात मचाने वाले कार्यकर्ताओं को जमकर खदेड़ा।

About News10indiapost

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com