लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और दूसरी लहर से मुकाबला करने के लिए योगी सरकार ने अब सख्त एडवाइजरी जारी की है। अब यूपी में कोरोना काल में शादी-समारोह के लिए नए नियम लागू होंगे। अब शादी समारोह में सिर्फ 100 लोगों के शामिल होने की इजाज़त मिलेगी। इसके अलावा 100 लोगों की क्षमता वाले मैरिज हॉल में एक बार मे 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। यानि साफ है कि जितनी हॉल की क्षमता होगी उसकी आधी संख्या में ही मेहमान आ सकेंगे। और उसमें भी अधिकतम सौ लोगों की सीमा होगी।
वहीं इसके अलावा इस एडवाइजरी में एक और बड़ा फैसला किया गया है। अब शादी में बजने वाले बैंड-बाजे डीजे पर पाबंदी लगा दी गई है। शादी में ना बैंड बाजा बजाकर बारात निकालने की अनुमति होगी ना ही परिसर में डीजे बजाया जा सकेगा। साथ ही बुजुर्गों,और बीमार लोगों के शादियों में शामिल होने पर भी रोक लगा दी गई है।
यूपी सरकार की नई एडवाइजरी के लिए अधिकारियों को सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। साफ साफ कहा गया है कि इस गाइडलाइन का अगर उल्लंघन होता है तो मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल अचानक कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से सरकार ने कोविड कंट्रोल के लिए सख्त एडवाइजरी तैयार की है। ताकि प्रदेश में लगातार आ रहे कोरोना केसों की संख्या पर नियंत्रण किया जा सके।