Breaking News
Home / ताजा खबर / भूल भुलैया -2 अक्षय कुमार की जगह अब कार्तिक आर्यन आएंगे नजर

भूल भुलैया -2 अक्षय कुमार की जगह अब कार्तिक आर्यन आएंगे नजर

13 साल बाद अक्षय कुमार की  फिल्म भूल भुलैया की वापसी हो रही है। हम बात कर रहे हैं भूल भुलैया मेंअक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं, बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन का एक बहुत ही अद्भुत लुक सामने आया हैबहुत  लंबे समय से कार्तिक और अक्षय के फैंस उनका इंतजार कर रहे थे आखिरकार उनका इंतजार खत्म हुआ, जब कार्तिक आर्यन का एक पोस्टर इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ

इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर लगता है कि इस फिल्म में  अक्षय कुमार का चेहरा कार्तिक आर्यन से बदला गया है। बाकी लुक भूल भुलैया:1 की तरह ही लग रहा है, कार्तिक धोती और कुर्ते में नजर आ रहे है। साधु के भेष में अक्षय कुमार पहली सीरीज में जैसे दिख रहे थे वैसे है नजर आए कार्तिक आर्यन। कुल मिलाकर लुक में ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं किया गया है, कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया को लेकर कहा था कि यह मेरी पसंदीदा कॉमेडी फिल्मों में से एक है और मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने में खुशी महसूस हो रही है।

 


 

कार्तिक आर्यन ने कहा ”मैं अक्षय सर का बहुत बड़ा फैन हूं और उनकी फ्रेंचाइज को आगे तक ले कर जाना मेरे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी हैं, स्क्रिप्ट बहुत ही उम्दा है और साथ ही अंजीम बज्मी ने इसे दूसरे स्तर पर पहुंचाया है।” इस फिल्म के लिए किसी भी एक्ट्रेस का नाम सामने नहीं आया है , लेकिन पता चला है कि इसमें नई एक्ट्रेस को लाया जाएगा, जिसमें से कुछ नाम सामने आए हैं अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर और सारा अली खान , जिन्हे कास्ट किया जा सकता है। आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म मलयालम फिल्म की रीमेक थी जो 2007 में आई थी, इसी के साथ अक्षय कुमार को दूसरे पाठ में खास रोल के लिए अप्रोच किया गया था।  रिपोर्टर्स की मानें तो यह सब 31 जुलाई 2020 में रिलीज होने वाली है और साथी अक्षय कुमार इस फ़िल्म मे एक खास  किरदार के रूप में नजर आएंगे ,जिसमें अभी तक उन्होंने हामी नहीं भरी है, उम्मीद है कि हरे राम हरे कृष्णा का पार्ट 2 भी अद्भुत अंदाज में फिल्माया जाएगा

https://youtu.be/0ZEiFie53Xs

 

Written by pooja kumari

 

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com