Breaking News
Home / ताजा खबर / बिहार आज जो भी है नीतीश कुमार के बदौलत : अमित शाह

बिहार आज जो भी है नीतीश कुमार के बदौलत : अमित शाह

सेन्ट्रल डेस्क रूपक J – लोकसभा चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए हर जगह चुनावी प्रचार – प्रसार जोर शोर से चल रहा है .नेता अपने अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने में लगे है . इसी दौरान कल बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने भी लोकसभा प्रथम चरण के चार संसदीय क्षेत्रों में प्रचार अभियान शुरू कर दिया हैं . कल अमित शाह बिहार के औरंगाबाद में पार्टी प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थन में प्रचार किया जहाँ अमित शाह आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफें की। अमित शाह ने कहा की नीतीश कुमार ने बिहार को बदल कर रख दिया है। जो भी काम आप देख रहे है वो नीतीश कुमार की देन है. रोड, शिक्षा , स्कूल,बिजली आदि के बारे में जिक्र कर नीतीश कुमार को बिहार का भविष्य बताया। अमित शाह ने कहा नीतिश कुमार अपने वायदे के मुताबिक बिहार में काम किया है आज 10 साल में करीब करीब हर घर में बिजली पहुंच गया है . हर गली में रोड बन चूका है. बच्चे भी शिक्षा को लेकर अब उत्सुक है जिसकी बजह नीतीश कुमार है.

अमित शाह ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के ऊपर जमकर कटाक्ष किया उन्होंने बताया की लालू यादव के ज़माने में लोग अंधरे में रहते थे वहीँ नीतीश के राज में आज लोग रोशनी में रहते है .

ताज्जुब की बात है 2015 बिधानसभा चुनाव के दरमियान जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार के ऊपर बिजली मुद्दा उठा कर अपने राजनीतिक विरोधी को घेरते नज़र आ रहे थे वहीँ आज तारीफें करते नहीं थक रहे है .

अमित शाह ने रैली के दौरान जनता से भी पूछा की क्या आपको बिजली मिल रही है ? जनता ने कहा है हां मिल रही है .

जाते – जाते अमित शाह ने कहा की बिकास का असली मकसद तो यही है की रोड निर्माण, बिजली, शिक्षा आदि अगर ये चीज़ सही है तो नीतीश कुमार ने बिहार में काम किया है .

 

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com