असम की चुनावी जंग लागतार तीखी होती जा रही है। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में कई बड़े वादे किए हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को घोषणापत्र जारी किया। बीजेपी ने इस घोषणा पत्र में 10 खास बिंदुओं का जिक्र किया है। भाजपा ने ‘असम के लिए 10 संकल्प’ का नाम दिया है। घोषणा पत्र में बीजेपी ने असम को बाढ़ से मुक्ति दिलाने का वादा किया है।
असम के लिए जारी घोषणापत्र में पहले संकल्प के तौर पर कहा गया है कि मिशन ब्रह्मपुत्र शुरू किया जाएगा ताकि सालाना आने वाली बाढ़ के चलते जान माल की रक्षा की जा सकेगी। पार्टी ने दावा किया है कि ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों के अधिक पानी को स्टोर करने के लिए रिजर्ववायर बनाया जाएगा। साथ ही धुबरी से सादिया तक नदी के भीतर कचरे की विशेष मशीन से सफाई की जाएगी।
बीजेपी ने दूसरे संकल्प के तौर पर असम की महिलाओं को और सशक्त करने का वादा किया है। बीजेपी ने कहा कि 30 लाख परिवारों का अरुणोदय स्कीम के तहत कवर किया जाएगा। इस स्कीम के तहत फिलहाल मिल रही राशि को 830 रुपयों से बढ़ाकर 3,000 रुपये दिए जाएंगे।
तीसरे संकल्प के तौर पर भाजपा ने कहा कि उसकी सरकार नामघरों और सातारों का संरक्षण करेगी। पार्टी ने घोषणापत्र में कहा है कि आदिवासियों और आदिवासी समुदायों के पूजा स्थलों को फिर से हासिल करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन करेंगे जो इन जगहों को अवैध अतिक्रमणों से मुक्त करेगी।