Breaking News
Home / ताजा खबर / बीजेपी नेताओं ने ममता बनर्जी के बयान पर जताई आपत्ति

बीजेपी नेताओं ने ममता बनर्जी के बयान पर जताई आपत्ति

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि वह जानबूझकर पश्चिम बंगाल के लोगों को गुमराह कर रही हैं।आपको बता दें कि शुक्रवार को एक ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी ने दावा किया था कि राज्य सरकार पहले ही उस अस्पताल के परिसर का उद्घाटन कर चुकी है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे थे।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि पूर्वी भारत के सबसे उन्नत,पूरी तरह से सुसज्जित कैंसर फैसेलिटी के औपचारिक उद्घाटन को बदनाम करने के लिए,कोविड की दूसरी लहर के दौरान सुरक्षित घर के रूप में एक निर्माणाधीन सुविधा के आपातकालीन उपयोग को गलत तरीके से व्यक्त करना पश्चिम बंगाल के लोगों को गुमराह करने के लिए एक जानबूझकर किया गया प्रयास है।इसके अलावा उन्होंने आगे लिखा कि न केवल आपने जानबूझकर अपमानित किया साथ ही इस तथ्य को छिपाने की भी कोशिश की कि केंद्र सरकार ने 75 प्रतिशत धन,इसका मतलब 400 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं,बल्कि भारत की संघीय राजनीति को भी कम किया है।यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी अमित मालवीय ने भी कहा कि ममता लगातार और बेवजह टकराव की राह पर हैं।आगे उन्होंने लिखा कि ममता बनर्जी को शायद जानकारी नहीं है,वे पीएम के साथ बैठक के लिए तैयारी से नहीं आईं थीं।वह मृत्यु दर को सहरुग्णता कह रही हैं और सोचती हैं कि वह बुद्धिमानी भरी बातें कर रही हैं।इसी तरह, बंगाल के पास लोगों को टीका लगाने के लिए आवश्यक सभी टीके हैं लेकिन ऐसा करने में यह शानदार रूप से विफल रहा है।

गौरतलब है कि चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान सेंट्रल और स्टेट गर्वमेंट के साझे प्रयास से 534 करोड़ में बनकर तैयार हुआ है और बजट में केंद्र सरकार का हिस्सा 75% तथा राज्य का 25% है।बता दें कि यह कैंपस अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ 460 बिस्तरों वाला व्यापक कैंसर केंद्र है।

About P Pandey

Check Also

मोदी सरकार का नारा लगाने वाली मुस्लिम महिला के साथ मारपीट मामले में केस दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर भाजपा का …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com