Breaking News
Home / ताजा खबर / बिहार चुनाव: बीजेपी ने जारी की 35 उम्मीदवारों की लिस्ट, केवटी सीट से मुरारी मोहन झा पर जताया भरोसा

बिहार चुनाव: बीजेपी ने जारी की 35 उम्मीदवारों की लिस्ट, केवटी सीट से मुरारी मोहन झा पर जताया भरोसा

 

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तमाम पार्टियां जोऱशोर से ना सिर्फ तैयारियों में लगी हैं बल्कि लगातार नए अपडेट आ रहे हैं। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पैंतीस उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। इन पैंतीस सीटों में कई ऐसी अहम सीट भी हैं जिनपर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

35 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट—

रामनगर से विधायक भागीरथी देवी

नरकटियागंज से रश्मि वर्मा

परिहार सीट से गायत्री देवी

बगहा से राम सिंह

लौरिया से विनिय बिहारी

रक्सौल से प्रमोद सिन्हा

चिरैया से लाल बाबू प्रसाद गुप्ता

ढाका सीट से पवन जायसवाल

रीगा से मोती लाल प्रसाद

बाथनहा से अनिल राम

बेनीपट्टी विधानसभा सीट से विनोद नारायण झा

खजौली से अरुण शंकर प्रसाद को प्रत्याशी बनाया

बिसफी सीट से हरिभूषण ठाकुर

छातापुर से नीरज कुमार सिंह

नरपतगंज से जयप्रकाश यादव

फारबिसगंज से विद्यासागर केसरी

जोकीहाट से रंजीत यादव

सीट्टी विधानसभा सीट से विजय मंडल

किशनगंज से स्वीटी सिंह

बायसी से विनोद यादव

बनमनखी से कृष्ण कुमार ऋषि

पूर्णिया से विजय खेमकर

कटिहार से तार किशोर प्रसाद

प्राणपुर से निशा सिंह

कोढ्ढा से कविता पासवान

सहरसा से आलोक रंजन झा

दरभंगा से संजय सरावगी

हायाघाट से रामचंद्र साहा

केवटी से मुरारी मोहन झा

जाले से जीवेश कुमार

औराई से रामसूरत राय

कुढनी से केदार गुप्ता

मुजफ्फरपुर से सुरेश कुमार शर्मा

पाटेपुर से लखींद्र पासवान

वहीं केवटी सीट से इस बार मुरारी मोहन झा को उम्मीदवार बनाया गया है। मुरारी मोहन झा पर बीजेपी आलाकमान ने सिर्फ भरोसा जताया है बल्कि

लिस्ट में 6 महिलाओं को टिकट—

इस पूरी लिस्ट में खास बात ये है कि इस बार बीजेपी ने पैंतीस में से 6 महिला उम्मीदवारों को उतारा है। साफ है कि महिलाओं को लिस्ट में अच्छी खासी भागीदारी दी गई है। वहीं

दरअसल इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में जेडीयू को 122 औऱ बीजेपी को 121 सीट मिली हैं। इनमें से जेडीयू ने अपने खाते से हम पार्टी को 7 सीटों की साझेदारी की हैं। वहीं बीजेपी ने वीआईपी को 11 सीटों का हिस्सा दिया है। बिहार चुनाव इस बार तीन चरणों में हो रहा है।

About Sakhi Choudhary

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com