सरकारी टेलीफोन कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए पुराने प्रीपेड प्लांस को अपडेट किया है. इस अपग्रेडेशन में 349 रुपये से लेकर 1,699 रुपये वाले रिचार्ज पैक शामिल हैं. इसके साथ ही यूजर्स को इन प्लान्स में अतिरिक्त 1.5 जीबी डाटा मिलेगा. इसके अलावा इस प्लेन में अनलिमिटेड कॉलिंग एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है. इससे पहले इस प्लान मैं यूजर्स को 1GB डाटा ही मिलता था
यूज़र सिर्फ अक्टूबर तक ही इस 1.5GB डाटा का फायदा उठा सकेंगे. इसके बाद नवंबर और दिसंबर में यूजर्स को पहले की तरह ही 1GB डाटा ही किया जाएगा. बीएसएनएल ने इन प्रीपेड प्लान्स को जुलाई में भारतीय टेलीकॉम बाजार में उतारा था. पहले उपभोक्ताओं को इन प्लान प्रतिदिन 2.2 जीबी डाटा मिलता था, लेकिन इसको कम कर 2 जीबी कर दिया था.आपको बता दें कि 1.5 जीबी डाटा वाला ऑफर इन सभी 6 प्लान पर उपलब्ध है.
लॉन्ग टर्म प्लान में 3.5GB डाटा मिलेगा. यूजर्स को इस ऑफर के तहत अक्टूबर में 1.5 जीबी डाटा मिलेगा. यूजर्स को 1,699 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मिलता है. अब यूजर्स को नए ऑफर में 1.5 जीबी डाटा मिलेगा, जो कि जुड़कर 3.5 जीबी हो जाएगा. इसके अलावा 485 और 666 रुपये वाले प्लान में कुल 3 जीबी डाटा रोजाना दिया जाएगा.
यूजर्स को नवंबर और दिसंबर से पहले की तरह ही 1 जीबी डाटा मिलेगा. बीएसएनएल का यह ऑफर को 2 अक्टूबर से लागू हो गया है. वहीं, कंपनी शुरुआत में 1,699 रिचार्ज प्लान वाले यूजर्स को प्रतिदिन 4.2 जीबी डाटा प्रदान करती थी.
Written by -Ashish kumar
https://www.youtube.com/watch?v=UHXmonhl2S0