Breaking News
Home / ताजा खबर / वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर लखनऊ में केस दर्ज , धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप

वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर लखनऊ में केस दर्ज , धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप

हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव को लेकर देशभर में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। वेब सीरीज के निर्माताओं पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप लगे हैं। वहीं अब इस मामले को लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ में एक केस दर्ज किया गया है। सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और मोहम्मद जीशान अय्यूब स्टारर इस वेब सीरिज ‘तांडव’ को लेकर मुदकमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक अमेजन प्राइम की डायरेक्टर, कंटेंट हेड समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वेब सीरीज के खिलाफ एफआईआर हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराई गई है। एफआईआर में एक विशेष समुदाय के खिलाफ भावनाएं भड़काने और देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी के आरोप लगाए गए हैं। एफआईआर में ये भी कहा गया है कि इस वेब सीरीज का इंटरनेट पर बड़े पैमाने पर प्रचार किया जा रहा है। साथ ही इस वेब सीरीज को समाज की भावनाएं आहत करने वाला बताया गया है।

दरअसल ये केस हजरतगंज थाने में तैनात सीनीयर सब इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने दर्ज कराया है। मुकदमे में धार्मिक भावना भड़काने, जातियों में विभाजन करने और समुदाय विशेष की भावना के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए गए हैं। दरअसल पूरा विवाद ‘तांडव’ वेब सीरीज के रिलीज होते ही शुरु हो गया था। इसे लेकर देश के अलग अलग हिस्सों में हिंदूवादी संगठनों का विरोध भी झेलना पड़ रहा है। कई संगठन और बीजेपी नेता वेब सीरीज को बैन करने की मांग कर चुके हैं। इस बीच सूचना प्रसारण मंत्रालय की तरफ से ‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर अमेजन प्राइम से जवाब तलब किया गया है। मंत्रालय ने ‘तांडव’ के कंटेंट को लेकर अमेजन प्राइम से सोमवार को जवाब देने को कहा गया है।

दरअसल शुक्रवार को रिलीज हुई वेब सीरीज ‘तांडव’ में कुछ सीन के दौरान हिंदू देवी देवताओं के रेफरेंस देकर व्यंग्य किए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी लगातार वेब सीरीज के खिलाफ लोग विरोध जता रहे हैं। कहा जा रहा है कि एक एक्टर सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है। 

About Sakhi Choudhary

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com