रेलवे के नियमों में हुआ कुछ बदलाव ट्रेन की टिकट बुक करने और कैंसिल करने के नए नियम हुए लागू।
भारतीय रेलवे द्वारा कोच ‘विस्टाडोम’ की शुरुआत की गई है जिसके तहत ‘कोच कोड’ और सीटों की ‘बुकिंग कोड’ में कुछ बदलाव किए गए हैं।
विस्टाडोम कोच में यात्री ट्रेन के अंदर बैठे ही बाहर के नजारों का लुत्फ उठा सकते है। इस कोच की छत शीशे की होती है जिससे कि आसानी से बाहर होने वाले हर प्राकृतिक बदलाव को देखा जा सकता है। इस तरह के कोच वाले ट्रेनों की शुरुआत गोवा और मुंबई वाले रूट पर की गई थी, लेकिन अब इसे अन्य रूटों पर भी चलाने की तैयारी की जा रही है ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिले। इस कोच का कोड EV रखा गया है। इस कोच के टिकट बुकिंग के समय नोटिफिकेशन में आए कोड पर क्लिक करना होगा।
यह भी पढ़ें: यूपी में 21 अगस्त को शुरू होगा मिशन शक्ति का तीसरा चरण!
इस कोच के अलावा रेलवे की तरफ से और भी कई तरह के कोच की शुरुआत की जाने वाली है। जिसमें से एक है AC-3 टायर की इकोनॉमी क्लास, इसमें 83 बर्थ होंगे और इसका कोड M रखा गया है। रेलवे द्वारा किए गए सभी तरह के बदलावों की जानकारी आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर आसानी से देखी जा सकती है।
टिकट बुकिंग का तरीका
टिकट बुकिंग के लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप पर लॉग इन करें।
इसके बाद माय प्रोफाइल लिस्ट पर जाए जहां सभी ट्रेनों की जानकारी मिल जाती है।
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए इंटरनेट बैंकिंग सबसे सुरक्षित और बेहतरीन उपाय है।
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए पेटीएम वॉलेट या यूपीआई का इस्तेमाल किया जा सकता है।
सभी खास ट्रेनों में तत्काल का कोटा ज्यादा रखा गया है जिससे कि आसानी से टिकट बुकिंग की जा सकती है।
टिकट कैंसिल करने का तरीका
पहले लिंक पर https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf पर क्लिक करें।
फिर जरूरी जानकारियां भरें जैसे कि PNR No., ट्रेन नंबर फिर सबमिट करें।
सबमिट करने के बाद फोन पर आए ओटीपी को डाले।
इसके बाद स्क्रीन पर PNR का ब्यौरा नजर आएगा, जिसके नीचे कैंसिल का विकल्प होगा। उसे सबमिट कर दें। टिकट कैंसिल हो जाएगा।