बिहार में बढ़ते अपराधिक मामलों के कारण जिला पंचायत के चुनाव के पहले ही बरती जा रही है सतर्कता। खुफिया एजेंसियों द्वारा भी जिला व पुलिस प्रशासन को आने वाले खतरे के लिए आगाह किया गया है। जिसकी तैयारी के लिए पहले से ही सभी स्पेशल ब्रांच, खुफिया एजेंसियों और पदाधिकारियों को मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है।
इसमें कहा गया है कि पंचायत चुनाव में काफी संख्या में असामाजिक तत्वों के भाग लेने की संभावना है। जिसके लिए हर तरह से सतर्कता बरतने की जरूरत है। इतना ही नहीं किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए गांव के सभी चौकीदारों को भी पहले से ही जागरूक किया गया है। साथ ही उनसे सूचनाओं का आदान-प्रदान निरंतर चलता रहता है, ताकि किसी भी तरह की आपत्तिजनक घटना होने से पहले ही उसके रोकथाम के लिए उपाय किया जा सके।
यह भी पढ़ें: यूपी में शिक्षित युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, पंचायत सहायक पद की निकाली गई भर्तियां!
अन्य पदों के चुनाव कि जैसे ही ग्राम पंचायत के चुनाव में भी अपराधिक मामले बहुत होते हैं। हर कोई चाहता है कि उसकी जान पहचान का कोई उस पद पर विराजमान हो।
जिससे कि आगे होने वाले कार्यों के लिए उन्हें ज्यादा भागदौड़ ना करनी पड़े और आराम से उनके सारे कानूनी और गैर कानूनी कार्य सफल हो सके। जानकारी के मुताबिक सरपंच और मुखिया की मुश्किलें पंचायत चुनाव से पहले बहुत अधिक बढ़ जाती हैं।
इस तरह के अपराधिक मामले बढ़ने से अक्सर थाने में मुखिया और सरपंच जुड़े केस आते रहते हैं। जानकारी के मुताबिक जिले में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट के बीच अपराधी और माफिया भी सक्रिय होने लगे है, जिससे मुखिया और सरपंच और भावी उम्मीदवारों की टेंशन बढ़ने लगी है। ऐसे में पुलिस महकमे और खुफिया तंत्र की भी परेशानी बढ़ने लगी है।
इन चुनावों के दौरान कुछ ऐसे शख्स भी तैयारी में लग जाते हैं जो कि वोट कमाने से ज्यादा खरीदने में विश्वास रखते हैं। जिसके लिए वह किसी भी हद तक चले जाते हैं। इन्हीं में से कुछ होते हैं शराब माफिया, जोकि होने वाले चुनाव के लिए तैयारी में जुट गए हैं।
अपनी क्षमता अनुसार वे जिला परिषद से लेकर वार्ड सदस्य पद के चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हैं। इस धंधे से जुड़े गांव-मोहल्लों में शराब की होम डिलवरी करने वाले भी अपने मालिक को जीत दिलवाने की तैयारी में लग गये हैं। माफियाओं के चुनाव लड़ने की बात से रसूखदार भावी प्रत्याशियों में दहशत है।
जीत की धुन इतनी अधिक सवार है कि पड़ोसी राज्यों से भी ब्लैक में शराब की तस्करी की जा रही है। खुफिया विभाग द्वारा जिला व पुलिस प्रशासन से कहा गया है कि पड़ोसी राज्य यूपी से शराब की खेप सारण में आ रही है। खुफिया एजेंसी ने बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी का की सूचना दी है।