आईपीएल 2020 के धमाकेदार मुकाबलों के बीच आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की भिडंत होने जा रही है। इस सीजन में धोनी की टीम काफी खस्ताहाल है और माना जा रहा है कि इस सीजन का सफर चेन्नई के लिए खत्म हो चुका है। लेकिन अभी भी संभावना है कि टीम प्लेऑफ में जगह हासिल कर सके। वहीं मुंबई की टीम अपने शानदार सफर को लगातार जारी रखना चाहेगी। मुंबई इंडियंस लगातार पांच मैच जीतकर बढ़िया फॉर्म में चल रही थी लेकिन पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने उसे हराकर लय को तोड़ दी थी। रोहित शर्मा के लड़ाके अपनी लय में वापसी की पूरी कोशिश करेंगे। उधर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों का मनोबल काफी नीचे हैं ऐसे में इस टीम की वापसी के ज्यादा आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। मुंबई इंडियंस में क्विंटन डिकॉक अच्छी फॉर्म में हैं जबकि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन भी अच्छा खेल रहे हैं। कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या भी बड़े हिट लगाने में कामयाब हो रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेयिंग इलेवन—-
सैम करन, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, जोश हेजलवुड, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेयिंग इलेवन—-
रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
साफ है कि आज का मैच चेन्नई की टीम के लिए आखिरी उम्मीद है तो वहीं मुंबई इंडियंस हर हाल मे हार से वापसी कर जीत का सफर फिर से शुरू करना चाहेगी। देखने वाली बात होगी कि क्या इस मैच के जरिए धोनी अपनी टीम को निराशा से निकालकर उम्मीदों के सफर पर ले जा पाते हैं या नहीं…।