Breaking News
Home / ताजा खबर / चीन ने धरती पर बनाया नकली चंद्रमा

चीन ने धरती पर बनाया नकली चंद्रमा

चीन ने एक कृ‍त्रिम चंद्रमा बनाई है वैज्ञानिकों द्वारा इसमें शक्तिशाली चुम्बकों का उपयोग करते हुए गुरुत्वाकर्षण को नियंत्रित किया जा सकता है. खबरों के मुताबिक इस स्‍थान पर गुरुत्वाकर्षण इतने निम्न स्तर पर किया जा सकता है कि यह सफलतापूर्वक चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण का अनुकरण कर सके और यह रिसर्च फैसिलिटी, निर्वात कक्ष के अंदर गुरुत्वाकर्षण को नियंत्रित कर सकती है, वही यह कक्ष 60 सेंटीमीटर व्यास का है और इसमें पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण खिंचाव को ‘गायब’ कर देता है.

बता दें कि चंद्रमा में पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का छठा हिस्सा है और चीन, पृथ्‍वी के सर्वव्यापी गुरुत्वाकर्षण खिंचाव की मौजूदगी के बावजूद इसे नियंत्रित करने की क्षमता विकसित कर रहा है. यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जो वैज्ञानिकों को भविष्य के चंद्र मिशनों में मदद कर सकती है. हालांकि, कक्ष के छोटे आकार होने के कारण, इसका उपयोग अंतरिक्ष यात्रियों को प्रशिक्षित करने के लिए नहीं किया जा सकता है बता दे की वर्तमान में नासा, अंतरिक्ष यात्रियों को उच्च-ऊंचाई वाले पैराबोलिक फ्लाइट्स में माइक्रोग्रैविटी स्थितियों के लिए प्रशिक्षित करता है.

About Swati Dutta

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com