Breaking News
Home / ताजा खबर / कौन है पाकिस्तान की आफिया सिद्दीकी? जिसने अमेरिका में रहते हुए अलकायदा ज्‍वाइन कर लिया था

कौन है पाकिस्तान की आफिया सिद्दीकी? जिसने अमेरिका में रहते हुए अलकायदा ज्‍वाइन कर लिया था

पाकिस्‍तान की वैज्ञानिक और लेडी अलकायदा के नाम से कुख्‍यात आफिया सिद्दीकी को रिहा कराने के लिए अमेरिका के टेक्‍सास राज्‍य में यहूदियों के पूजा स्‍थल में चल रहा बंधक संकट अब खत्‍म हो गया है। बता दे की अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने ब्रिटिश नागरिक मलिक फैसल को मार गिराया है। जिसके चलते अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने हालात की गंभीरता को देखते हुए इसे आतंकी कृत्‍य करार दिया है। पेशे से न्‍यूरोसाइंटिस्‍ट आफिया सिद्दीकी ने अफगानिस्‍तान में अमेरिकी सैनिकों को उन्‍हीं की राइफल से मारने का प्रयास किया था लेकिन उसका प्रयास विफल हो गया था और वह 86 साल जेल की सजा काट रही है।

पाकिस्‍तान में जन्‍मी आफिया वर्ष 1990 में स्‍टूडेंट वीजा पर अमेरिका चली गई थी। जिसके बाद उसने अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्‍टन से पढ़ाई की प्रतिष्ठित एमआईटी में दाखिल लिया था। इसके बाद उसने अमजद मोहम्‍मद खान से शादी कर ली।और उसके दो बेटे और एक बेटी है। अमेरिका को शक है कि आफ‍िया ने अमेरिका में रहते हुए अलकायदा ज्‍वाइन कर लिया था और वहीं से आतंकियों की भर्ती में जुटी हुई थी।

बता दे की आफिया ने हमले के बाद अपने पति से पाकिस्‍तान चलने को बोला इसके बाद वे दोनों अफगानिस्‍तान सीमा पर पाकिस्‍तान के इलाके में रहने लगे और वह तालिबानी आतंकियों को मेडिकल सहायता देने लगी। इस्‍लाम और जिहाद में बहुत अधिक डूब चुकी आफिया उस समय अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई की रेडॉर पर आई जब उसने और उसके पति ने 10 हजार डॉलर मूल्‍य का बॉडी आर्मर, सी-4 विस्‍फोटक बनाने का तरीका, आतंकी साहित्‍य और नाइट विजन चश्‍मे खरीदे।

बता दे की सिद्दीकी और उसके पति के बीच मारपीट तथा जिहाद में बढ़ती रुचि के चलते उसकी शादी साल 2002 में टूट गई। जिसके बाद वर्ष 2003 में आफिया ने अलकायदा के संदिग्‍ध सदस्‍य अम्‍मार अल बलूची के साथ शादी की। उसके दूसरे पति बलूची के बारे में कहा जाता है कि वह अमेरिका पर 9/11 का हमला करने वाले आतंकी खालिद शेख मोहम्‍मद के परिवार से जुड़ा हुआ है। वही अमेरिका सरकार का कहना है कि आफिया पर अमेरिका, ब्रिटेन और पाकिस्‍तान में अमेरिका पर हमले करने की साजिश रचने का आरोप है।और इनकी पानी के अंदर जहर मिलाकर लाखों लोगों को मारने की योजना थी।

जब आफिया सिद्दीकी अमेरिका से अपने बच्‍चों के साथ पाकिस्‍तान आ गई तो अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने दुनियाभर में अलर्ट जारी किया था। बाद में आफिया अफगानिस्‍तान चली गई जहां उसे गजनी में अमेरिकी सैनिकों और एफबीआई के जासूसों ने अरेस्‍ट कर लिया। बता दे की सवाल पूछे जाने के दौरान आफिया ने एक सैनिक की राइफल उठा ली और उनके ऊपर गोलियां चलाकर उन्‍हें मारने की कोशिश की। और अल्‍लाह हू अकबर के नारे लगा रही थी। अमेरिकी सैनिकों ने किसी तरह से उसे काबू किया। जिसके बाद वर्ष 2010 में उसे 86 साल के लिए जेल भेज दिया गया था।

About Swati Dutta

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com