पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को पाक ट्रायल कोर्ट ने 3 साल की जेल की सजा सुनाई है। यह सजा इमरान दौरा अवैध रूप से सरकारी उपहार बेचने के लिए मिली हैं। पाकिस्तान पुलिस ने भी इमरान के खिलाफ फैसला आते ही कार्रवाई भी कर दी है और लाहौर से गिरफ्तार भी कर लिया है।
इमरान खान (Imran Khan) पर वर्ष 2018 से 2022 के बीच सरकारी उपहारों को बेचकर पैसा बनाने का आरोप हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इमरान ने इसे बड़ा मुनाफा कमाया हैं। इमरान ने 2.15 करोड़ रुपये में इन उपहारों को तोशाखाना से खरीदकर 5 करोड़ से ज्यादा में बेचा और बड़ा मुनाफा कमाया हैं।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो मामले में आरोप सिद्ध हो जाने से इमरान खान (Imran Khan) का राजनीतिक करियर पर भी दांव लग सकता है। नवंबर की शुरुआत से पहले आयोजित आम चुनावों में भी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान के भाग लेने की अब संभावना न के बराबर है और वो 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।