Breaking News
Home / ताजा खबर / भारत के हर घर में मिलने वाली मंकी कैप अमेरिका में हुई मशहूर

भारत के हर घर में मिलने वाली मंकी कैप अमेरिका में हुई मशहूर

मौसम के हिसाब से फैशन बदलता रहता है दुनिया भर में सभी देश फैशन के मामले में एक दूसरे से सीख लेते हैं और फैशन सेंस को कॉपी करते दिखाई देते हैं जिसके चलते आज के समय में कोई भी कुछ भी पहनकर उसे फैशन का नाम दे सकता है आज हम आपको ऐसी ही एक हैरान करने वाली फैशन से जुड़ी खबर के बारे में बताएँगे

भारत में मंकी कैप नाम से मशहूर टोपा अमेरिका में इतना डिमांड में है कि इसकी कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे बता दे की पहले से सर्दी से बचने के लिए भारत में बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी लोग मंकी कैप पहनते हैं,और ये हर घर में आसानी से मिल जाता है वहीं अब इसका फैशन अमेरिका में लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है भारत में अकसर लोग इस तरह के कैप पहने हुए दिखाई देते है वही अमेरिका में ऐसा ही कैप हजारों रुपये में मिल रही है और लोग इसके काफी दीवाने भी हो रहे हैं.

बता दे की अमेरिकन ब्रांड Shop Alley के ऑनलाइन पोर्टल पर मंकी कैप से मिलता जुलता एक कैप देखने को मिलता है. मंकी कैप डिजाइन को ही मॉडीफाई करके इस कैप को डिजाइन किया गया है और इस कैप में आज की डिमांड के हिसाब से मास्क को एड कर दिया गया है. इसके साथ ही गले में स्कार्फ को ऐड किया है कैप के डिजाइन में तो बहुत अधिक बदलाव नहीं किए गए लेकिन इसकी कीमत 30 डॉलर राखी गई है, यानी कि भारतीय करंसी के हिसाब से 2200 रुपये

वही अमेरिका में 2200 रुपये में मिलने वाला ये कैप भारत में महज 200-300 रुपये में खरीदा जा सकता है इस कीमत पर लोग काफी हैरानी जता रहे हैं. इसके अलावा कुछ सोशल मीडिया यूजर्स अमेरिकन लोगों को एडवाइज देते हुए नज़ारे आ रहे है कि उन्हें भारत आकर कपड़ो की शॉपिंग करनी चाहिए.

About Swati Dutta

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com