Breaking News
Home / ताजा खबर / चीन ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते विदेशी सामानों का आर्डर कराया बंद

चीन ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते विदेशी सामानों का आर्डर कराया बंद

चीन में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके चलते संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार कोविड नियमों में सख्ती बरत रही है बता दे की संक्रमितों और संदिग्धों को मेटल बॉक्स में रखा जा रहा है इसके अलावा अब बीजिंग में लोगों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ऐसे सामानों का ऑर्डर देने से मना किया है, जिनकी डिलीवरी दूसरे देशों से होती है. क्योंकि, एक स्थानीय महिला ऐसा ही पार्सल खोलने के बाद ओमिक्रॉन से संक्रमित हुई है.

बीजिंग के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक एक महिला ने कोविड टेस्ट कराया था, जो पॉजिटिव आया. उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी. साथ ही महिला को डिलीवर किए गए पैकेट पर वायरस के निशान मिले हैं जिसके चलते अधिकारियों ने फ्रोजन फूड से भी कोरोना फैलने की बात कही है लिहाजा ऐसे आइटम खरीदते वक्त सावधान रहें

बता दें कि सोमवार को चीन में संक्रमण के मामले मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक दर्ज किए गए और फरवरी के पहले हफ्ते में चीन की राजधानी बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक खेल शुरू होने वाले हैं जिसकी वजह से बीजिंग में काफी सख्ती बरती जा रही है

बता दे की चीन में पहली बार कोरोना संक्रमण के मामले साल 2019 के अंत में सामने आए थे. इसके बाद से ही चीन सख्त कदम उठाते हुए जीरो कोविड नीति पर चल रहा है वही दुनिया के बाकी हिस्सों के फिर से खुलने के बाद भी चीन अपनी नीति के तहत सीमा पर पाबंदी, सख्त क्वारंटीन और लॉकडाउन लागू करने पर अड़ा हुआ है. हालांकि, हाल के हफ्तों में चीन पर दबाव है, क्योंकि बीजिंग में विंटर ओलंपिक खेल शुरू होने में तीन हफ्ते से भी कम समय रह गया है.

इसके अलावा बीजिंग में ओमिक्रोन का पहला स्थानीय मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने चीन के किसी भी हिस्से से राजधानी बीजिंग में आने वालों के लिए नियम सख्त कर दिए हैं बता दें कि राजधानी में आने के लिए यात्रा से पहले का कोविड निगेटिव टेस्ट और प्रवेश करने के बाद टेस्ट कराना लागू कर दिया गया है. वहीं, निवासियों से आगामी चंद्र नव वर्ष की छुट्टी के लिए शहर नहीं छोड़ने का आग्रह किया गया है. वहीं, राजधानी बीजिंग के कुछ पर्यटन स्थलों को भी बंद किया गया है

About Swati Dutta

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com