केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में से ही किसान आज देशभर में चक्का जाम भी कर रहे हैं. किसानों के इस चक्का जाम को कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है.वहीं दिल्ली में चक्का जाम नहीं किया गया है. वहीं बेंगलुरु में येलहंका पुलिस स्टेशन के बाहर आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया
आपको बता दें कि शनिवार को होने वाले इस चक्का जाम में कई राज्यों के किसान शांतिपूर्ण तरीके से तीन घंटे के लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को रोकेंगे. ये शनिवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा. इसी मामले पर भाकेयू नेता राकेश टिकैत ने बताया था कि शनिवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं किया जाएगा. लेकिन इन दोनों राज्यों के किसानों को किसी भी समय दिल्ली बुलाया जा सकता है.
बेंगलुरु में भी किसानों चक्का जाम कर रहे हैं. इसी बीच यहां के येलहंका पुलिस स्टेशन के बाहर आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया है.
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस चक्का जाम का समर्थन करते हुए कहा कि, अन्नदाता का शांतिपूर्ण सत्याग्रह देशहित में है- ये तीन क़ानून सिर्फ़ किसान-मज़दूर के लिए ही नहीं, जनता व देश के लिए भी घातक हैं। पूर्ण समर्थन!