Breaking News
Home / ताजा खबर / ममता पर बरसे जेपी नड्डा, कहा- बंगाल ने दीदी को Bye-Bye करने का बना लिया है मन

ममता पर बरसे जेपी नड्डा, कहा- बंगाल ने दीदी को Bye-Bye करने का बना लिया है मन

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लिए जन समर्थन जुटाने के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल के दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने मालदा में एक जनसभा को संबोधित किया।

नड्डा ने कहा कि आज हम सब लोग यहां कृषक सुरक्षा अभियान में कृषक के साथ सहभोज कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. मैं भी कृषक सहभोज में आप सबके साथ इकट्ठा होकर भोजन करूंगा.

नड्डा ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ”आज जब बंगाल के करीब 25 लाख किसानों ने केंद्र सरकार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अर्जी भेजी, तो ममता जी कहती हैं कि मैं भी योजना लागू करूंगी।

उन्होंने आगे कहा कि, ममता जी अब चुनाव आ गए हैं. अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत.” मालदा रैली में जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, जय श्री राम के नारे पर दीदी को गुस्सा क्यों आता है? बंगाल ने दीदी को बाय-बाय करने का मन बना लिया है।

जेपी नड्डा ने कहा, 10 जनवरी को कृषक सहयोग और सुरक्षा अभियान की शुरुआत मैंने की थी. हमने कहा था कि लगभग 40 हजार ग्रामसभा में हमारे ये कार्यक्रम होंगे. मुझे खुशी है कि आज 35 लाख किसान इस कृषक सुरक्षा अभियान से जुड़ गए हैं।

उन्होंने कहा कि ”लगभग 33 हजार ऐसे गांव तक हम पहुंच पाये हैं और लगभग 30 हजार हमारी कृषक ग्रामसभा हो चुकी है, जिसके अंतर्गत कृषक सहभोज का कार्यक्रम हुआ है. आने वाले समय में हम 40 हजार तक पहुंच जाएंगे.”

क्रेंद्र सरकार की तारीफ करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने एमएसपी लागत से डेढ़ गुना देना तय की. एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में 1,500 करोड़ रुपये और 3 प्रोजेक्ट सेंक्शन किए. मैं प्रण करता हूं कि नरेन्द्र मोदी को आप आशीर्वाद देंगे, बंगाल में आप कमल खिलाएंगे तो उसके बाद बंगाल का विकास तेजी से होगा और किसानों का विकास भी पूरी तरह से होगा।

#jpnadda. #bengal. #bjp.

About News Desk

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com