Breaking News
Home / ताजा खबर / नागरिकता कानून: दिल्ली में प्रदर्शन का गुरुग्राम में असर, लगा 10 किलोमीटर लंबा जाम

नागरिकता कानून: दिल्ली में प्रदर्शन का गुरुग्राम में असर, लगा 10 किलोमीटर लंबा जाम

सेंट्रल डेस्क प्राची जैन:  दिल्ली में कई जगहों पर नागरिकता संशोधन कानून 2019 के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है। ऐसे में पुलिस सूत्रों को जानकारी मिली थी दिल्ली के पड़ोसी राज्यों से इन प्रदर्शनों में लोग बुलाए जा सकते हैं, जो हिंसा फैला सकते हैं। एहतियात के चलते आज दिल्ली-गुरुग्राम की सीमाओं पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है। जिसके चलते दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। कहा जा रहा है कि अगर सबकुछ सामान्य रहा तो आधी रात के बाद जाम खुलेगा। आगे तस्वीरों में देखें और पढ़ें कि कैसे 14 लेन की सड़क पूरी तरह गाड़ियों से खचाखच भर गई….

दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है। हर वाहन चेकिंग के बाद ही दिल्ली में प्रवेश कर पा रहा है। इसी के चलते गुरुग्राम से दिल्ली आने वाले रास्ते पर जाम लग गया है। गुरुग्राम रोड यानी एनएच-8 पर जाम के चलते 16 फ्लाइटें देरी से उड़ेंगी। इंडिगो एयरलाइन्स ने अपनी 19 फ्लाइटें रद्द कीं जब उनके क्रू मेंबर जाम में फंस गए।

दिल्ली-जयपुर हाईवे जो गुरुग्राम से होकर जाता है, उसपर दोनों तरफ जाम लग गया। जाम की सबसे बड़ी वजह रही कि लोग जल्दबाजी में विपरीत दिशा में अपने वाहन लेकर निकलने लगे जिससे जाम की स्थिति और बिगड़ गई। टोल प्लाजा पर 14 लेन की सड़क पूरी तरह से जाम हो गई। बता दें कि इस दौरान टोल प्लाजा के दोनों तरफ दो लेन्स को छोड़कर बाकी के 12 लेनों पर कई किलोमीटर तक गाड़ियों की कतार लगी रही।

दिल्ली-जयपुर हाईवे जो गुरुग्राम से होकर जाता है, उसपर दोनों तरफ जाम लग गया। जाम की सबसे बड़ी वजह रही कि लोग जल्दबाजी में विपरीत दिशा में अपने वाहन लेकर निकलने लगे जिससे जाम की स्थिति और बिगड़ गई। टोल प्लाजा पर 14 लेन की सड़क पूरी तरह से जाम हो गई। बता दें कि इस दौरान टोल प्लाजा के दोनों तरफ दो लेन्स को छोड़कर बाकी के 12 लेनों पर कई किलोमीटर तक गाड़ियों की कतार लगी रही।

ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली में भगवान दास रोड के दोनों साइड को भी बंद कर दिया गया था जो करीब एक घंटे बाद खोल दिया गया। साथ पुश्ता रोड से शांति वन जाने वाला रास्ता और पुश्ता रोड से पुराना लोहे का पुल तक जाने वाले रास्ते में भारी जाम लगा। वहीं संसद मार्ग और जय सिंह मार्ग के दोनों तरफ की सड़कें बंद कर दी गई हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=ra7TpcA7qwo

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com