Breaking News
Home / अपराध / यूपी दिवस पर सीएम योगी का ऐलान, ‘सिर्फ अपराधी नहीं बल्कि पेशेवर खानदानी अपराधियों पर भी कसेंगे शिकंजा’

यूपी दिवस पर सीएम योगी का ऐलान, ‘सिर्फ अपराधी नहीं बल्कि पेशेवर खानदानी अपराधियों पर भी कसेंगे शिकंजा’

उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर आज पूरे प्रदेश में योगी सरकार कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ साथ ही सीएम योगी ने प्रदर्शनी का भी जायजा लिया। सीएम योगी ने कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को भी सम्मानित किया। दरअसल इस बार हर जिले में उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जा रहा है। वहीं इसके अलावा सीएम योगी 25 जनवरी यानी कल नोएडा में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

वहीं कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपीवासियों को यूपी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश का हृदय स्थल है। यूपी स्वाधीनता आंदोलन का केंद्र बिंदु भी रहा है। इस दौरान पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि आजादी के बाद 70 वर्षों के दौरान यूपी भटकाव की स्थिति में
पहुंचा था आजादी के बाद नागरिकों और राज्य के बीच जुड़ाव में विफलता रही थी। लेकिन अब यूपी हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका के साथ आगे बढ़ रहा है।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि मंच पर भाषण से ज्यादा कुछ कर दिखाने वालों
का सम्मान ज्यादा अहम है। हमारी प्रतिभाओं ने कोविड संकट में भी हार नहीं मानी ।
हमारे खिलाड़ियों ने हमारे लघु उद्यमियों ने प्रदेश को नई पहचान दिलाई है।आज ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ देश की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है। वोकल फॉर लोकल की मुहिम को बढ़ावा देने का अभियान जारी है। हर जिले की अपनी अलग जीडीपी होनी चाहिए।

वहीं इस दौरान सीएम योगी ने कोविड संकट का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना के शुरुआती दौर में कई संकट लोगों ने झेले हैं। खुशी की बात है कि अब वैक्सीन आ चुकी है । सीएम योगी ने कहा कि वैक्सीन कोरोना से बचाव का सशक्त माध्यम है। भारत के नागरिकों की सुरक्षा के साथ दूसरे देशों की भी मदद की जा रही है। ब्राजील के राष्ट्रपति ने भारत के वैक्सीन की तुलना संजीवनी बूटी से की है। भूटान, नेपाल, बांग्लादेश,
मॉरीशस को भी भारत स्वदेशी वैक्सीन भेज चुका है।

इसके अलावा एक बार फिर अपराधियों पर सख्त रुख अपनाते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी देश में बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए जाना जाता है। देश के कई राज्य यूपी मॉडल का अनुसरण करना चाहते हैं। अपराध पर लगाम से यूपी में निवेश की भारी
संभावनाएं पैदा हुई हैं। हम सिर्फ अपराधियों पर ही नहीं बल्कि पेशेवर खानदानी अपराधियों पर भी लगाम कसेंगे।हमने पिछले तीन वर्षों के दौरान अराजकता, अव्यवस्था,
असुरक्षा को खत्म करने का काम किया है।

About Sakhi Choudhary

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com