Breaking News
Home / ताजा खबर / विदेश से आने वाले लोगो की पड़ताल के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश

विदेश से आने वाले लोगो की पड़ताल के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चाधिकारियों को कोविड के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर हर स्तर पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। बता दे की सोमवार को जब सीएम योगी उच्चाधिकारियों की बैठक में कोविड की समीक्षा कर रहे थे।

तब उन्होंने कहा कि निगरानी समितियां, सर्विलांस टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम, डीएम और डीएसओ भी सक्रिय रहें।

साथ ही उन्होंने कोविड के नए वेरिएंट को लेकर लखनऊ समेत सभी जिलों में विदेश से आने वालों की पड़ताल के निर्देश दिए ।

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि विदेशों से आने वाले यात्रियों की ट्रेसिंग और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है। बता दे की कोरोना की दूसरी लहर के दौरान गठित की गई विशेषज्ञों की टीम नए वैरिएंट पर नजर बनाए हुए है।

ये टीम नए वैरिएंट के लक्षण, प्रभाव और खतरे का आंकलन करेगी। अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों की निशुल्क आरटीपीसीआर जांच की जा रही है।

यदि किसी भी यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उस नमूने का जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी।

ओमिक्रॉन वेरिएंट पीड़ितों मरीजों के लिए बनेगा आइसोलेशन वार्ड

ओमिक्रॉन वेरिएंट से पीड़ित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। सोमवार को अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इस पर बात कर गाइडलाइन जारी कर दी है और निर्देश दिया गया है

कि विदेशों से आने वालों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद तत्काल कांटैक्ट ट्रेसिंग की जाएगी इसके साथ ही उनके संपर्क वाले हर व्यक्ति की भी निगरानी की जाएगी।

इसके अलावा जिन जिलों में एयरपोर्ट है, वहां अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अलग से व्यवस्था बनाई जाएगी। और सीएमओ की ओर से सभी जिलों में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड व कंट्रोल सेंटर को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी।

भारत आगमन के सात दिन तक इन यात्रियों को कॉल करके इनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली जाएगी। 

यदि किसी में कोरोना के लक्षण पाए गए तो तत्काल उसकी आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी।

रिस्क देश की श्रेणी में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल को रखा गया है।

About News10indiapost

Check Also

Come Soon मानसून ! ओ रे मेघा…पानी तू बरसा

गर्मी का आलम ये है कि मानो सूरज देवता आसमान से आग उगल रहे हैं। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com