सीएम योगी आदित्यानाथ ने आज गाजीपुर में पहुंचकर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम योगी ने जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से समीक्षा की और कार्यों की प्रगति की जानकारी। सीएम योगी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। साथ ही सीएम योगी ने गाजीपुर में जनसंवाद किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसंवाद कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान विकास कार्यों को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने पूर्वांचल को लेकर कहा कि यहां कभी माफियाओं का दबदबा था, लेकिन सरकार माफिया संस्कृति को पूरी तरह तबाह करने में लगी है। सीएम योगी ने कहा कि नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में माफिया की कोई जगह नहीं है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक के बाद एक रैली को भी संबोधित किया।वहीं कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद भी किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि मैं सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे के निरीक्षण के लिए गाज़ीपुर आया हूं। अप्रैल तक सिक्सलेन को आवागमन के लिये चालू कर लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे। सिक्सलेन निर्माण से रोजगार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल में माफिया विकास में बाधा थे। उनके ऊपर चाबुक चलाकर पूर्वांचल के विकास को रफ्तार दी गई है। पूर्वांचल से माफिया संस्कृति को सरकार ने तबाह कर दिया है।