Breaking News
Home / ताजा खबर / मुख्यमंत्री योगी ने सपा पर साधा निशाना,कहा- इन लोगों ने लक्ष्मी को दीवारों में कैद कर रखा था,बबुआ कर रहे हैं नौटंकी

मुख्यमंत्री योगी ने सपा पर साधा निशाना,कहा- इन लोगों ने लक्ष्मी को दीवारों में कैद कर रखा था,बबुआ कर रहे हैं नौटंकी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधा।सीएम योगी ने कहा कि पुराणों में, ग्रंथों में हम सबने सुना था दिवाली पर लक्ष्मी आती हैं,लेकिन इस पार्टी ने तो लक्ष्मी को दीवारों में कैद कर रखा है।इसके अलावा सीएम ने कन्नौज में इत्र कारोबारी के घर से बरामद हुए करोड़ों के कैश का सपा से कनेक्शन जोड़ा और कहा कि सपा नेताओं की दीवारों से लक्ष्मी निकल रही है। समाजवादी पार्टी के बबुआ जेब में बोतल रखकर फिर रहे हैं।वह नौटंकी कर रहे हैं।कहा कि पहले रामभक्तों पर गोलियां चलतीं थी,अब अयोध्या में राममंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है।

116 करोड़ की 83 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

आपको बता दें कि सोमवार को सीएम योगी लहरपुर विधानसभा क्षेत्र के अकबरपुर स्थित सूर्य कुंड मंदिर पर जन विश्वास यात्रा की जनसभा जनता को संबोधित कर रहे थे।इस दौरान सीएम ने 116 करोड़ की 83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए पिछले साढ़े चार साल केंद्र की मोदी तथा यूपी की योगी सरकार की खूबियों का बखान करते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार साल में डबल इंजन की सरकार ने विकास के जिन कार्यों को बढ़ाया है,उनकी उपलब्धियों को लेकर जनता जर्नादन का आशीर्वाद लेने के लिए जनप्रतिनिधि आ रहे हैं।

सीएम योगी ने कसा अखिलेश पर तंज

इस मौके पर सपा पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जो पैसा आज लहरपुर के कामेश्वर धाम, नैमिषारण्य के विकास के लिए खर्च हो रहा है,वही पैसा पांच साल पूर्व कब्रिस्तान की बाउंड्री के नाम पर चला जाता था।आगे उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अभी बता रहे थे कि सपा की सरकार में जिले में पांच साल में 18 हजार आवास ही मिले थे और भाजपा ने साढ़े चार साल के कार्यकाल में सीतापुर को दो लाख से अधिक परिवारों को आवास,सात लाख से अधिक परिवारों को एक-एक शौचालय दिया है।ये है डबल इंजन की सरकार।ये आवास पहले गरीबों को ढूढ़ंने से नहीं मिल पाता था।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

जनता से सीएम योगी ने पूछा सवाल

इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप लोग समाचार पत्र, टीवी चैनलों पर देख रहे होंगे, इनके काम नहीं कारनामे दिख रहे हैं।आगे कहा कि योजनाओं से लोगों को वंचित करते थे।राशन की सुविधा को भी हजम कर जाते थे। साथ ही वहां मौजूद जनता से पूछते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गरीब को फ्री में राशन मिल रहा है कि नहीं ? इस बार दाल भी मिल रही है।अच्छी क्वालिटी की।

सीएम ने कहा कि दीवारों से निकल रहीं नोटों की गड्डियां

इसके साथ ही योगी ने सवाल पूछते हुए कहा कि यह पैसा पहले कहां चला जाता था ?बिजली का पैसा कहां चला जाता था ? सीएम ने कहा कि दीवारों से निकल रहीं नोटों की गड्डियां अनगिनत हैं।तीन दिन से गिने जा रहे हैं।गिनते-गिनते जब अधिकारी थक गए तो समाजवादी पार्टी के बबुआ जेब में बोतल लेकर फिर रहे हैं।अब उनको अपना असली चेहरा जनता के सामने नहीं दिखाई दे रहा है तो बोतल जेब में रखकर नौटंकी कर रहे हैं। आगे सीएम ने कहा कि पहले रामभक्तों पर गोलियां चलाई जाती हैं।हम अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण करवा रहे हैं।

बुआ-बबुआ नोटबंदी का क्यों कर रहे थे विरोध- योगी

इसके अलावा सवाल करते हुए लोगों से उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारें होती तो क्या ये मुमकिन था।इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नहीं न।ये डबल इंजन की सरकार की वजह से ही संभव हो सका है।हाथ में कटोरा लेकर घूमते रहेंगे।आगे सीएम ने कहा कि भाईयों बहनों समझ में आ गया होगा कि बुआ-बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों कर रहे थे, क्योंकि प्रदेश को लूटकर इन लोगों ने नोटों को दीवारों में कैद करके रखा है।आगे कहा कि मोदी जी अगर इन नोटों को चलन से दूर कर देंगे तो यह लोग अपने हाथ में कटोरा लेकर घूमते रहेंगे।

About P Pandey

Check Also

Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !

Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com