Breaking News
Home / ताजा खबर / कांग्रेस ने जारी कि 51 उम्मीदवारों पर पहली सूची

कांग्रेस ने जारी कि 51 उम्मीदवारों पर पहली सूची

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने पहली सूची में 51 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। सूची में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, प्रदेशाध्यक्ष बालासाहेब थोराट, प्रतिपक्ष के नेता विजय नामदेवराव वादेत्तिवर और कांग्रेस विधायक दल के नेता केसी पदवी का नाम शामिल है।


अशोक चव्हाण को बोकर से नितिन राउत को नागपुर उत्तर से और पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणीति शिंदे को सोलापुर सेंट्रल से उम्मीदवार घोषित किया गया है। पार्टी ने विश्वजीत पतंगराव कदम को पलूस-कडगांव से और अमित विलासराव देशमुख को लातूर शहर से टिकट दिया है।


 

कांग्रेस महाराष्ट्र में एनसीपी के साथ गठंबधन कर चुनाव में उतर रही है। पार्टी यहां की 288 में से 125 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि एनसीपी भी इतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं बाकी की 38 सीटें सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ी गई हैं।

Written by: prachi jain

https://www.youtube.com/watch?v=WBNK45RyoxA&t=67s

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com