Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी,आज आ सकते हैं 20000 केस

दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी,आज आ सकते हैं 20000 केस

दिल्‍ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है।बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,335 नए मामले सामने आए थे।वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को आने वाले संभावित मामलों को लेकर बड़ा बयान दिया है,जिसमे उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज 20000 मामलों के आने की संभावना है।इसके अलावा जैन ने बताया कि मेरे हिसाब से दिल्ली में आज 20000 मामलों के आने की संभावना है।जबकि पॉजिटिविटि रेट कल से 1-2 फीसदी ज्‍यादा होने की संभावना है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस वक्‍त दिल्ली के अस्पतालों में अभी लगभग 90 फीसदी बेड खाली हैं।

कोरोना और ओमिक्रॉन का कहर लगातार जारी

आपको बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,335 नए मामले मिले थे,जो की आठ मई के बाद एक दिन में सबसे अधिक थे।इस दौरान नौ रोगियों की मौत हुई थी और संक्रमण दर बढ़कर 17.73 प्रतिशत तक पहुंच गई।दिल्‍ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को संक्रमण के 15,709 मामले सामने आए थे।वहीं संक्रमण दर 15.34 प्रतिशत रही थी।बता दें कि इससे पहले बुधवार को 10,665 मामले और मंगलवार को 5,481 मामले सामने आए थे तथा शुक्रवार से पहले एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले 8 मई को सामने आए थे।जबकि 17,364 लोग संक्रमित पाए गए थे और संक्रमण दर 23.34 प्रतिशत रही थी।बता दें कि उस दिन 332 रोगियों की मौत हुई थी।दिल्‍ली में इस वक्‍त कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 513 मामले हैं।वहीं महाराष्‍ट्र 876 मामलों के साथ टॉप पर है।इसके साथ ही देशभर में ओमिक्रॉन के कुल 3071 मामले हैं।

दिल्‍ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू

गौरतलब है कि दिल्‍ली में कोरोना और ओमिक्रॉन की रफ्तार के बीच शुक्रवार 7 जनवरी की रात 10 बजे से वीकेंड कर्फ्यू लागू है,जो कि सोमवार सुबह 5 बजे तक चलेगा।बता दें वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाओं के अलावा सभी सरकारी अधिकारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम का नियम है और प्राइवेट संस्थानों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम का नियम लागू है।इसके साथ ही कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने वालों के खिलाफ सख्‍ती बरतने के साथ जुर्माना लगाया जा रहा है।फिलहाल दिल्‍ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बस और मेट्रो फुल कैपेस‍िटी के साथ चल रही हैं और लोगों को बेवजह घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आने जाने की अनुमति है और कोई मेडिकल इमरजेंसी में पहचान पत्र के साथ बाहर निकल सकते हैं।वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी।

About P Pandey

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com