Breaking News
Home / ताजा खबर / सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, घोषित हुए 13 टॉपर

सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, घोषित हुए 13 टॉपर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbsc) ने सोमवार की दोपहर को दसवीं रिजल्ट 2019 परिणाम को घोषित कर दिया। सीबीएससी दसवीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट  cbseresult.nic.in पर देख सकते है।
आपको बता दें कि 2019 सीबीएसई रिजल्ट में कुल 13 टॉपर है, जिन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल कर दसवीं में टॉप किया है।

cbse 10th result 2019 live updates

वहीं तिरुवंतपुरम से एक बार फिर 12वीं की तरह दसवीं में भी टॉप किया है। तिरुवंतपुरम का रिजल्ट 99.85% रहा है। इस बार नतीजे छात्राओं के अधीन रहा।  साल 2019 के रिजल्ट में 92.45% छात्राओं ने सफलता हासिल की है। वहीं, छात्रों का पास फीसदी 90.14% रहा है। पिछले साल छात्राओं का पास फीसदी 88.67 और छात्रों को 85.32% रहा था।

'Way To Go Zoe': Smriti Irani On Daughter's CBSE Result Days After Son's

दसवीं के छात्रों में अमेठी सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी की बेटी को 82% मार्क्स मिले हैं।   यह जानकारी खुद स्मृति ईरानी ने ट्वीट करके सबको बताया ।

आपको बता दें कि 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस साल 21 फरवरी से 29 मार्च के बीच आयोजित हुई थी ।   करीब 27 लाख छात्रों ने परीक्षाएं दी हैं ।

About News10India

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com