बीजेपी अध्य़क्ष जेपी नड्डा आज से दो दिनों के यूपी दौरे पर रहेंगे। 21 और 22 जनवरी को जेपी नड्डा लखनऊ में रहेंगे। खबरें हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जा सकता है। इसे लेकर जेपी नड्डा का दौरा और ज्यादा अहम हो गया है। इस दौरान जेपी नड्डा प्रदेश बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। साथ ही सांसदों और विधायकों के साथ भी बैठक होगी। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष पार्टी संगठन और सरकार का फीडबैक लेंगे।
जेपी नड्डा दोपहर 01.30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। शाम 4 बजे प्रदेश बीजेपी कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों और क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ कई मुद्दों पर अहम बैठक होगी। इसके अलावा बीजेपी नेता और यूपी सरकार के मंत्रियों के साथ भी बैठक होगी। वहीं रात 9 बजे जेपी नड्डा प्रदेश बीजेपी कार्यालय में ही पार्टी की कोर कमेटी की बैठक भी लेंगे।
यूपी दौरे के दूसरे दिन यानि 22 जनवरी को जेपी नड्डा सुबह पौने दस बजे चिनहट ग्रामीण की मंडल बैठक लेंगे। इसके बाद 11 बजे लखनऊ में राजधानी और जिले के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.30 बजे बीजेपी अध्यक्ष, पार्टी कार्यालय में अवध और कानपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इन बैठकों में पार्टी संगठन और सरकार के कामकाज को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जा सकता है।