Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / यूपी में आज से सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत, सीएम योगी ने दी कई सौगात

यूपी में आज से सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत, सीएम योगी ने दी कई सौगात

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की है। लखनऊ में सीएम आवास पर आयोजित कार्य्क्रम में सीएम योगी ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान सीएम योगी ने कौशांबी में बस अड्डे और बदायूं में डिपो वर्कशॉप का भी लोकार्पण भी किया है। सीएम योगी ने इस दौरान 10 बस स्टेशन पुनर्निर्माण कार्य का भी लोकार्पण किया। इसके अलावा सीएम योगी ने कानपुर में ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान कानपुर देहात में सारथी हॉल का भी लोकार्पण किया है। इस दौरान सीएम योगी ने सड़क सुरक्षा, सुविधा से जुड़ी 55.70 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी।
आज से 20 फरवरी तक उत्तर प्रदेश में  सड़क सुरक्षा अभियान चलेगा।

आज के कार्यक्रम की अहम बातें————–
सीएम योगी ने किया यूपी में सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ
सड़क सुरक्षा से जुड़ी 55.70 करोड़ की योजनाओं की सौगात
कौशांबी में बस स्टेशन, बदायूं में डिपो वर्कशॉप का लोकार्पण
कानपुर में ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का लोकार्पण
प्रदेश में 10 बस स्टेशन के पुनर्निर्माण का भी लोकार्पण

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से सुरक्षित सफर की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें। सड़क पर यातायात नियमों का पालन करें। योगी सरकार प्रदेश में सुरक्षित सफर और बेहतर ट्रैफिक सिस्टम के लिए इस अभियान की शुरुआत कर चुकी है। इस दौरान सड़कों के किनारे खड़े वाहनों और अवैध ढाबों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अभियान चलाकर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरुक किया जाएगा। उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों को नियमों को लेकर ना सिर्फ जागरूक करेगी बल्कि इस दौरान नियम तोड़ने वालों पर भी सख्ती की जाएगी।

About Sakhi Choudhary

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com