बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच खटपट की सुगबुगाहट के बीच अब कई सवाल उठने शुरू हो गए हैं। दरअसल जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बीजेपी को नसीहत देते दिखाई दिए हैं। अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 6 विधायकों का बीजेपी में शामिल होना ना सिर्फ इस खटास की वजह बना है बल्कि अब दोनों दलों के नेताओं के बयानों में तल्खी भी दिखने लगी है।
प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के बयान से साफ है कि बिहार में भी अरुणाचल प्रदेश प्रकरण का असर दिखाई दे सकता है। वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि ये ज़ख़्म बहुत गहरा है, ऐसा भविष्य में ना हो इसे बीजेपी को देखना चाहिए। हम तो समर्थन दे रहे थे, लेकिन बावजूद इसके जो घटना घटी वो ठीक नहीं है।
वहीं इसके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम और मौजूदा बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के नीतीश कुमार के समर्थन में बयान देने को लेकर भी वशिष्ठ ने प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने कहा कि सुशील कुमार मोदी जो देखते हैं वो ही बोलते हैं, लेकिन जो कुछ हो रहा है वो ठीक नहीं है।