Breaking News
Home / ताजा खबर / दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह से पूछा घर कब आओगे? जानें क्या कहा एक्टर ने जवाब में

दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह से पूछा घर कब आओगे? जानें क्या कहा एक्टर ने जवाब में

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव देखे जाते हैं। पति पत्नी की एज जोड़ी आय दिन अपने सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिन्दाकि की झलकियां अपने फंस को दिखते रहते हैं।

हाल ही में रणवीर सिंह समेत अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ चैट सेशन किया। हालांकि, इसे उनकी एक्ट्रेस पत्नी दीपिका पादुकोण द्वारा और मजेदार बना दिया गया जब उन्होंने पूछा की स्टार कब घर पहुंच रहा है।

दीपिका ने एक सवाल में कहा, ‘आप घर कब आ रहे हैं?’ जिसके जवाब में रणवीर ने कहा, ‘खाना गरम कर लो बेबी, मैं बस पहुंच रहा हूं।’ एक सोशल मीडिया यूजर ने ‘गली बॉय’ एक्टर से पूछा, ‘आपकी पत्नी के लिए एक शब्द।’ रणवीर ने कहा, ‘क्वीन’।

रणवीर और दीपिका सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार भरे कमेंट्स शेयर करते रहते हैं। पिछले हफ्ते दीपिका ने रणवीर की सोते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। दीपिका ने इसके साथ लिखा था, ‘माई मॉर्निंग व्यू।’

रणवीर और दीपिका जल्द ही फिल्म ’83’ में स्क्रीन स्पेस साझा करते दिखाई देंगे। यह फिल्म 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप और कपिल देव पर आधारित है।

News 10 India

News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से


WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।

About news

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ शर्तों के साथ मुसलमानों को महाकुंभ में सम्मिलित होने की दी अनुमति।

प्रयागराज: सीएम योगी ने महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण पत्र , नए वर्ष …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com